'बिग बॉस' सीजन 6 की विजेता उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) की शनिवार को मुंबई में कार दुर्घटना (Car Accident) हो गई. दुर्भाग्यपूर्ण घटना तब हुई जब उर्वशी (Urvashi Dholakia) शूटिंग के लिए मीरा रोड फिल्म स्टूडियो जा रही थीं.
Actress Car Accident: ‘बिग बॉस’ सीजन 6 की विजेता उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) की शनिवार को मुंबई में कार दुर्घटना (Car Accident) हो गई. दुर्भाग्यपूर्ण घटना तब हुई जब उर्वशी (Urvashi Dholakia) शूटिंग के लिए मीरा रोड फिल्म स्टूडियो जा रही थीं.
रास्ते में काशीमीरा में बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस ने उर्वशी की कार को पीछे से टक्कर मार दी. आपको बता दें, हालांकि हादसे में उर्वशी बाल-बाल बच गईं. उसने थाने में स्कूल बस चालक के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया और इसे सिर्फ एक दुर्घटना बताया.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Surbhi Chandna Traditional Look : ब्लू बनारसी साड़ी में सुरभि चंदना ने शेयर की बेहद गॉर्जियस तस्वीरें
काशीमीरा पुलिस ने एक्ट्रेस के ड्राइवर का बयान दर्ज किया है. उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) को लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है.