HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. एक्ट्रेस पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत, सरकार की अंतरिम बजट वाली ये स्कीम ही बनेगी बेटियों का कवच

एक्ट्रेस पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत, सरकार की अंतरिम बजट वाली ये स्कीम ही बनेगी बेटियों का कवच

मशहूर मॉडल व एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत शुक्रवार को सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) की वजह से हो गई है। वो महज 32 साल की उम्र दुनिया को असमय अलविदा कह दिया है। इससे आप समझ सकते हैं कि ये बीमारी किसी भी उम्र में महिलाओं को जकड़ लेती है। चिकित्सकों का कहना है कि अगर सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) से बचना है तो वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली: मशहूर मॉडल व एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत शुक्रवार को सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) की वजह से हो गई है। वो महज 32 साल की उम्र दुनिया को असमय अलविदा कह दिया है। इससे आप समझ सकते हैं कि ये बीमारी किसी भी उम्र में महिलाओं को जकड़ लेती है। चिकित्सकों का कहना है कि अगर सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) से बचना है तो वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है। ये महिलाओं में होने वाली दूसरा सबसे कॉमन कैंसर है। पहला ब्रेस्ट कैंसर है।पूनम पांडे (Poonam Pandey)  की मौत इस खतरनाक बीमारी के प्रति अब लोगों को सोचने पर मजबूर करेगा। इस बीमारी के खतरनाक रूप को देखते हुए ही केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने बच्चियों को इसकी वैक्सीन लगाने का फैसला किया है।

पढ़ें :- अश्लील व पोर्नोग्राफिक कंटेंट दिखाने वाले 18 OTT Platforms को मोदी सरकार ने किया ब्लाक, ऑनलाइन न्यूज चैनल पर होगी सख्ती

बीते गुरुवार को केंद्र सरकार ने इस बार के अंतरिम बजट में महिलाओं की सेहत को लेकर काफी ध्यान देने की बात कही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट में सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) को रोकने के लिए एक बड़ा ऐलान किया था। बजट भाषण के दौरान निर्मला ने घोषणा की कि देशभर में इसके लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा। हाल के बरसों में सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer)  एक महामारी की तरह बढ़ रहा है। मशहूर मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey ) की सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer)  से मौत (Death) इस बीमारी के खतरे को बताने के लिए काफी है।

9-14 साल की लड़कियों को फ्री वैक्सीन

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि देशभर में 9-14 साल की लड़कियों को मुफ्त में HPV वैक्सीन (HPV Vaccine) लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार मुख्य मकसद सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer)   की रोकथाम करना है। उन्होंने कहा कि इस मिशन की शुरुआत मिशन इंद्रधनुष के जरिए किया जाएगा। सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer)   के कारण हर साल हजारों महिलाओं की जान जा रही है।

वैक्सीन से बचेगी जान?

पढ़ें :- UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी

उल्लेखनीय है कि सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer)   से बचाव के लिए वैक्सीन उपलब्ध है। अगर सही उम्र में इस वैक्सीन को लगवा लिया जाए तो इस गंभीर बीमारी को 98 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। यूट्रस के सर्विक्स में होता है। ये बीमारी कितना खतरनाक है ये आप इससे समझ सकते हैं कि इसके कोई लक्षण भी जल्दी नहीं दिखते हैं। बाद में केवल जांच पर ही इस बीमारी का पता चलता है। दुनिया के कई देशों में इस बीमारी से बचने के लिए मुफ्त वैक्सीन लगवाई जाती है।

देश में सर्वाइकल कैंसर के बढ़ते मामले

महिलाओं के लिए दूसरी सबसे खतरनाक बीमारी सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer)   है। महिलाओं में हर तरह के कैंसर के करीब 18 प्रतिशत मामले सामने आते हैं। हर साल करीब 1 लाख 20 हजार नए मामले सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer)   के आते हैं। जिसमें 77 हजार से ज्यादा महिलाओं की मौत हो जाती है। यानी हर रोज करीब 211 महिलाएं सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer)   से जान गंवाती हैं। देश में सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer)   की जांच महज एक फीसदी महिलाएं कराती हैं। जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि कम से कम 70 प्रतिशत महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer)   की जांच होनी चाहिए।

टीका खासकर 9 से 13 साल के बच्चियों के लिए क्यों है महत्वपूर्ण

सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer)  से बचाव के लिए एचपीवी का टीका (HPV Vaccine)  बहुत असरदार है। यह खासकर 9 से 13 साल के बच्चियों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यही वो उम्र होती है जब वो बड़ी हो रही होती हैं। हालांकि, 25 से 45 साल तक की महिलाओं को भी ये टीका लगवाया जा सकता है। सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cance) भारत में महिलाओं में सबसे आम कैंसर और दुनिया भर में महिलाओं में दूसरा सबसे आम कैंसर है। यह मुख्य रूप से ह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV) के संक्रमण की वजह से होता है। सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer)   को रोकने के कई तरीके हैं। उनमें वैक्सीनेशसन सबसे ज्यादा कारगर है।

पढ़ें :- वन नेशन-वन इलेक्शन बिल सदन से पास कराना बड़ा मुश्किल, मोदी सरकार दो तिहाई बहुमत से है काफ़ी पीछे

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...