HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. आदर जैन की फिल्म Hello charlie का टीज़र हुआ रिलीज, चिम्पांजी ऐसे बना दोस्त…VIDEO

आदर जैन की फिल्म Hello charlie का टीज़र हुआ रिलीज, चिम्पांजी ऐसे बना दोस्त…VIDEO

आदर जैन की आने वाली कॉमेडी फिल्म हैलो चार्ली का टीजर आउट किया गया है। लाफ्टर से भरी होगी फिल्म।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: आदर जैन की आने वाली कॉमेडी फिल्म हैलो चार्ली का टीजर आउट किया गया है। टीजर देख कर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म लाफ्टर से भरी होगी। फिल्म 9 अप्रैल को अमेजन प्राइम पर रिलीज की जा रही है। आदर की यह डेब्यू मूवी नहीं है इससे पहले अभिनेता फिल्म कैदी बैंड में दिखाई दे चुके हैं।

पढ़ें :- जब फिल्म में Govind Namdev ने निभाया साधु का रोल, भड़के संतों ने की जमकर पिटाई

फिल्म को न ऑडियंस ने अधिक पसंद किया था तथा न ही फिल्म समीक्षकों ने, 2017 के काफी लम्बे वक़्त पश्चात् आदर दोबारा फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। आदर जैन का जन्म 5 अगस्त 1994 को मुंबई में रीमा कपूर और मनोज जैन के घर में हुआ था। आदर के बड़े भाई का नाम अरमान जैन है, अरमान भी मूवीज में बतौर अभिनेता दिखाई दे आ चुके हैं। आदर जैन राज कपूर-कृष्णा कपूर के पौते हैं।


आदर बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर तथा अभिनेत्री करीना कपूर, करिश्मा कपूर के फुफेरे भाई हैं। वही अब देखना ये है कि आदर जैन की फिल्म इस बार कमल कर पति है या नहीं। तारा और अरमान काफी वक़्त से डेट कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में तारा ने कहा था कि उनकी और आदर की पहली भेंट 2018 की दिवाली पार्टी में हुई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...