1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली बॉर्डर पहुंचे पुलिस अपर महानिदेशक,सरहद पर कड़ी चौकसी के दिए निर्देश

सोनौली बॉर्डर पहुंचे पुलिस अपर महानिदेशक,सरहद पर कड़ी चौकसी के दिए निर्देश

सोनौली बॉर्डर पहुंचे पुलिस अपर महानिदेशक,सरहद पर कड़ी चौकसी के दिए निर्देश

By विजय चौरसिया 
Updated Date

 

पढ़ें :- “सेवा भारती ने स्कूली बच्चों में जगाई जागरूकता—बाल विवाह रोकने का दिया सशक्त संदेश”

एडीजी ने बार्डर पर एसएसबी कमांडेंट, पुलिस अधीक्षक और अन्य सुरक्षा एजेंसी के साथ की बैठक

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पहुंचे गोरखपुर जोन के अपर महानिर्देशक डा० केएस प्रताप कुमार ने बॉर्डर का निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने सरहद के जांच एवं सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक बैठक किया।

सोमवार को करीब दो बजे भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पहुंचे एडीजी गोरखपुर जोन सोनौली बॉर्डर का निरीक्षण किया। उन्होंने भारत नेपाल के सोनौली भारत द्वार से सटे एसएसबी कैंप में भारतीय सीमा के जांच एवं सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक बैठक भी किया।

एडीजी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत-नेपाल का सोनौली बॉर्डर सबसे संवेदनशील है। अयोध्या में श्री राम मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बरतने का निर्देश निर्गत किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि एक बैठक भी की गई है जिसमें कस्टम, स्पेशल ब्रांच, एलआईयू और एसएसबी के अधिकारी शामिल हुए। विभिन्न प्रकार की कार्य योजना चौकसी और सुरक्षा को लेकर योजना बनाई गयी है। उन्होंने अभी बताया कि सभी पगडंडी मार्गो पर जांच किए जाएंगे पेट्रोलिंग होगी साथ ही विभिन्न होटलों में भी सघन जांच की जाएगी। सरहद पर कड़ी चौकसी के निर्देश दिए गये है।

पढ़ें :- अयोध्या में बिना मुआवजा किसानों की भूमि अधिग्रहण की शिकायत नितिन गडकरी तक पहुंची, मंत्री ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद को दिया जांच का आश्वासन

बैठक में मुख्य रूप से डिप्टी कमिश्नर कस्टम वैभव सिंह,सोमेन्द्र मीना एसपी महराजगंज,एएसपी महराजगंज,कमांडेंट शंकर सिंह एसएसबी 66 वी वाहिनी, जयप्रकाश तिवारी क्षेत्राधिकारी नौतनवा, अनुज कुमार सिंह सीओ फरेंदा, अभिषेक सिंह थाना अध्यक्ष सोनौली, अनद कुमार चौकी प्रभारी सोनौली,आव्रजन अधिकारी तथा खुफिया एजेंसियों के लोग मौजूद रहे।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

पढ़ें :- लखनऊ की बेटी ने अमेरिका में रचा इतिहास : वॉशिंगटन के रेडमंड शहर की काउंसलर मेनका सोनी ने गीता हाथ में लेकर ली शपथ
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...