सूर्य मिशन (Aditya-L1 Mission) की लॉन्चिंग की तारीख पास आते देख इसरो ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसको लेकर इसरो (ISRO) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए नया अपडेट भी दिया है। इसरो ने पोस्ट में कहा कि लॉन्च को लेकर हम पूरी तरह तैयार हैं।
नई दिल्ली। सूर्य मिशन (Aditya-L1 Mission) की लॉन्चिंग की तारीख पास आते देख इसरो ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसको लेकर इसरो (ISRO) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए नया अपडेट भी दिया है। इसरो ने पोस्ट में कहा कि लॉन्च को लेकर हम पूरी तरह तैयार हैं।
PSLV-C57/Aditya-L1 Mission:
The preparations for the launch are progressing.The Launch Rehearsal – Vehicle Internal Checks are completed.
Images and Media Registration Link https://t.co/V44U6X2L76 #AdityaL1 pic.twitter.com/jRqdo9E6oM
— ISRO (@isro) August 30, 2023
पढ़ें :- ISRO ने स्पेडेक्स मिशन की डॉकिंग टाली, अब इस तारीख को होगा परीक्षण
चंद्रयान -3 (Chandrayaan -3) की सफल लॉन्चिंग के बाद उत्साह से भरे इसरो (ISRO) ने एक्स पर किए एक पोस्ट में कहा कि पीएसएलवी-सी57 या आदित्य-एल1 मिशन (PSLV-C57/Aditya-L1 Mission) के लॉन्चिंग की तैयारी चल रही है। लॉन्च रिहर्सल और वाहन की आंतरिक जांच पूरी हो गई है।
लॉन्चिंग की रिहर्सल की
सूर्य का अध्ययन करने के लिए लॉन्च किए जाने वाले अपने नए मिशन आदित्य-एल1 (Aditya-L1 Mission) पर अपडेट देते हुए इसरो (ISRO) ने कहा कि लॉन्च रिहर्सल और रॉकेट की आंतरिक जांच पूरी हो चुकी है।
2 सितंबर को होना है लॉन्च
बता दें कि सूर्य मिशन (Sun Mission) को 2 सितंबर को सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर (Sriharikota Space Center) से लॉन्च किया जाना है।