HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर देहात कलेक्ट्रेट भवन परिसर व जनपद न्यायालय में अधिवक्ता पेड़ के नीचे पन्नी डालकर काम करने को मजबूर : मुलायम सिंह यादव

कानपुर देहात कलेक्ट्रेट भवन परिसर व जनपद न्यायालय में अधिवक्ता पेड़ के नीचे पन्नी डालकर काम करने को मजबूर : मुलायम सिंह यादव

सरकारें सस्ता न्याय और न्याय आपके द्वार की बात करती हैं। परंतु कलेक्ट्रेट भवन स्थापित हुए 20 वर्ष बीत गए फिर भी अधिवक्ता पेड़ के नीचे बरसाती पन्नी डालकर काम करने को मजबूर हैं। उक्त विचार मुलायम सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपने के पूर्व जनपद न्यायालय परिसर में कही।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कानपुर देहात । सरकारें सस्ता न्याय और न्याय आपके द्वार की बात करती हैं। परंतु कलेक्ट्रेट भवन स्थापित हुए 20 वर्ष बीत गए फिर भी अधिवक्ता पेड़ के नीचे बरसाती पन्नी डालकर काम करने को मजबूर हैं। उक्त विचार मुलायम सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपने के पूर्व जनपद न्यायालय परिसर में कही। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर एवं जनपद न्यायालय में एक भी अधिवक्ता चेम्बर नहीं है। यह जनपद का दुर्भाग्य है कि जनप्रतिनिधियों में कोई दिलचस्पी नहीं है ।

पढ़ें :- मुलायम के गढ़ मैनपुरी में दहाड़े योगी, कहा-अखिलेश के कृत्यों से नेताजी को हो रहा होगा कष्ट, कैसे उनके सुपुत्र ने पार्टी को कांग्रेस के पास रख दिया गिरवी ?

महामंत्री अमर सिंह भदौरिया ने कहा कि उच्च न्यायालय से लेकर शासन-प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं की इस समस्या का समाधान करने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जा रही हैं। इसके पूर्व में भी ज्ञापन दिये जा चुके है । परंतु जनपद न्यायालय में चेम्बरो का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि सन 2013 से लगातार झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं। किंतु चेंबर निर्माण की कोई प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई । कोविड संक्रमण के कारण जनपद न्यायालय के अंदर अधिवक्ताओं का बैठना अत्यधिक असुरक्षित है ।

 

ज्ञापन में चेम्बरो का अति शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराने की बात कही गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद न्यायालय में चेम्बर निर्माण हेतु 98 लाख रुपया निर्माण निगम को निर्गत किया जा चुका है। जो जुलाई से अपना कार्य प्रारंभ कर देगी । कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं के जगह हेतु प्रक्रिया में तेजी से कार्य हो रहा है। ज्ञापन में रमेश चंद्र सिंह गौर, जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान ,धर्मेंद्र यादव ,डीके सिंह ,जय गोपाल राजपूत ,अनूप कुमार ,आरके श्रीवास्तव ,शीतल प्रसाद ,विनय कुमार शंखवार, रितु यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

पढ़ें :- अब करहल सीट पर फूफा और भतीजा होंगे आमने-सामने, भाजपा ने सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई अनुजेश यादव को दिया टिकट
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...