ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे स्थित अफगानिस्तान के दूतावास ने अशरफ गनी की तस्वीर को उखाड़ फेंका है।
दुशांबे: अफगानिस्तान (Afghanistan) में काबुल (Kabul) सहित देश के अधिकतर हिस्सों पर तालिबान (Taliban) का कब्जा हो चुका है। कब्जे के बाद तालिबान (Taliban) सरकार बनाने की तैयारी में जुटा है। राष्ट्रपति अशरफ गनी बेशक देश छोड़कर भाग गए है। तालिबान नेता अनस हक्कानी ने बुधवार को अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाकात की। खबरों के अनुसार इस बैठक में अफगानिस्तान में नई सरकार के गठन को लेकर बातचीत की गई।
वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़ने के बाद उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने खुद को देश का केयरटेकर प्रेसिडेंट घोषित कर दिया है। सालेह की घोषणा का असर ताजिकिस्तान में भी दिखा। ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे स्थित अफगानिस्तान के दूतावास ने अशरफ गनी की तस्वीर को उखाड़ फेंका है। उनकी जगह पर अब अमरुल्ला सालेह की तस्वीर लगा दी है। इसके बगल में ही पंजशीर प्रांत के शेर कहे जाने वाले कमांडर अहमद शाह मसूद की भी तस्वीर लगाई गई है।
Afghanistan’s ambassador in Tajikistan: Amrullah Saleh is our president. pic.twitter.com/Pf7jtqM9Rs
— Muslim Shirzad (@MuslimShirzad) August 18, 2021
बता दें कि सालेह ने नॉर्दन अलायंस की तरह अफगान नागरिकों से तालिबान के विरोध में खड़े होने की भी अपील की है। अमरुल्ला सालेह ने ट्वीट कर कहा कि अफगानिस्तान के संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति की अनुपस्थिति, पलायन, इस्तीफा या मृत्यु में उपराष्ट्रपति कार्यवाहक राष्ट्रपति बन जाता है। मैं वर्तमान में अपने देश के अंदर हूं और वैध देखभाल करने वाला राष्ट्रपति हूं। मैं सभी नेताओं से उनके समर्थन और आम सहमति के लिए संपर्क कर रहा हूं।