काबुल में सोमवार को अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के पास हुए एक विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
Afghanistan Blast: काबुल में सोमवार को अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के पास हुए एक विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। तीन महीने से भी कम समय में मंत्रालय के पास यह दूसरा आत्मघाती हमला है।ये धमाका विदेश मंत्रालय के मेन चेकपोस्ट के पास हुआ है जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई।ये धमाका विदेश मंत्रालय की सड़क पर काबुल के डाउनटाउन में दाऊद जाई ट्रेड सेंटर के पास हुआ है।
धमाका काफी जोरदार था। हालांकि तालिबान सरकार ने अभी तक इसे लेकर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है। खबरों के अनुसार,आज मलिक असगर स्क्वायर में एक सुरक्षा चौकी के पास हुए आत्मघाती हमले में तीन अफगान सशस्त्र बल के जवान घायल हो गए। अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।