1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. अडानी समूह के बाद हिंडनबर्ग रिसर्च का इस कंपनी पर फूटा बम, शेयर 18 प्रतिशत तक फिसले

अडानी समूह के बाद हिंडनबर्ग रिसर्च का इस कंपनी पर फूटा बम, शेयर 18 प्रतिशत तक फिसले

अमेरिका की शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने अडानी समूह (Adani Group) के बाद टेक्नोलॉजी फर्म ब्लॉक इंक ( Block Inc) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के आरोपों के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। रिसर्च फर्म ने कहा है कि उसने जैक डोर्सी (jack dorsey) के नेतृत्व वाली पेमेंट कंपनी के शेयरों को शॉर्ट किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। अमेरिका की शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने अडानी समूह (Adani Group) के बाद टेक्नोलॉजी फर्म ब्लॉक इंक ( Block Inc) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के आरोपों के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। रिसर्च फर्म ने कहा है कि उसने जैक डोर्सी (jack dorsey) के नेतृत्व वाली पेमेंट कंपनी के शेयरों को शॉर्ट किया है।

पढ़ें :- Adani Hindenburg Case : सुप्रीम कोर्ट में सेबी ने जांच रिपोर्ट की पेश, कहा- 22 मामलों की जांच अंतिम चरण में

हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी ने यूजर काउंट को बढ़ाकर दिखाया तो कस्टमर बनाने पर आए खर्च को घटाकर दिखाया है। हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के सामने आने के बाद प्रीमार्केट ट्रेड में ब्लॉक के शेयर में 18 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।

हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने अपनी वेबसाइड पर प्रकाशित एक नोट में कहा, हमारी 2 साल की जांच के बाद यह निष्कर्ष निकला है कि ब्लॉक ने व्यवस्थित रूप से डेमोग्राफी क लाभ उठाया है। हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट के बाद प्रीमार्केट ट्रेडिंग में ब्लॉक के शेयरों में 18 प्रतिशत तक गिर गए हैं।

 

पढ़ें :- Gautam Adani की संपत्ति में दो-तिहाई की गिरावट,120 अरब डॉलर से घटकर 40 अरब डॉलर से भी हुई कम
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...