HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ऑस्ट्रेलिया को रौंदने के बाद अफगानी प्लेयर्स ने बस में किया जबर्दस्त सेलेब्रेशन, वीडियो आया सामने

ऑस्ट्रेलिया को रौंदने के बाद अफगानी प्लेयर्स ने बस में किया जबर्दस्त सेलेब्रेशन, वीडियो आया सामने

AFG vs AUS T20 World Cup Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 48वें मैच में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं। सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए इस उलटफेर के बाद अफगानिस्तान टीम में जश्न में डूब गयी है। इस जीत के बाद अफगानी खिलाड़ियों के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टीम के खिलाड़ी वेस्टइंडीज के पूर्व ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

AFG vs AUS T20 World Cup Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 48वें मैच में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं। सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए इस उलटफेर के बाद अफगानिस्तान टीम में जश्न में डूब गयी है। इस जीत के बाद अफगानी खिलाड़ियों के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टीम के खिलाड़ी वेस्टइंडीज के पूर्व ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- IPL Auction: आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान के शानदार प्रदर्शन में कोचिंग व सपोर्ट स्टाफ का अहम योगदान रहा है। जिसमें जोनाथन ट्रॉट, हामिद हसन, रईस अहमदजई, रयान मैरोन के साथ-साथ ड्वेन ब्रावो भी शामिल हैं। ब्रावो के टीम के साथ जुड़ने के बाद अगानिस्तान की टीम काफी इम्प्रूवमेंट देखने को मिला है। टीम बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद अफगानी खिलाड़ी टीम बस में ब्रावो के गाने ‘चैंपियन’ पर जमकर डांस करते नजर आए। इस दौरान ब्रावो भी अपने गाने पर झूमते हुए दिखे। अब इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- IND vs AUS: विराट कोहली के शतक के साथ भारत ने घोषित की पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का लक्ष्य

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद सेमीफाइनल की लड़ाई दिलचस्प हो गयी है। अफगानिस्तान ने इस जीत के साथ अपनी उम्मीदें जिंदा रखीं हैं। अगर अफगानिस्तान टीम बांग्लादेश को अपने अगले मैच में हरा देती है और उधर भारत भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करते है तो अफगानिस्तान टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...