1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Yuzvendra Chahal से तलाक के बाद क्या फिर प्यार में पड़ना चाहती हैं Dhanashree? ,जानिए क्या बोली कोरियोग्राफर

Yuzvendra Chahal से तलाक के बाद क्या फिर प्यार में पड़ना चाहती हैं Dhanashree? ,जानिए क्या बोली कोरियोग्राफर

टीम इंडिया स्टार  युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का इस साल 2025 में तलाक हो चुका है।हालही  में चहल ने एक पॉडकास्ट में तलाक को लेकर बात किया।  लेकिन अब धनश्री वर्मा ने पहली बार तलाक पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि जब उनका और चहल का तलाक हुआ था, उस वक्त वह किस मनोस्थिति से गुजर रही थीं। वहीं जब धनश्री से पूछा गया कि क्या तलाक के बाद वह दोबारा प्यार में पड़ना चाहती हैं? इस पर उन्होंने रिएक्शन दिया है।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

टीम इंडिया स्टार  युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का इस साल 2025 में तलाक हो चुका है।हालही  में चहल ने एक पॉडकास्ट में तलाक को लेकर बात किया।  लेकिन अब धनश्री वर्मा ने पहली बार तलाक पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि जब उनका और चहल का तलाक हुआ था, उस वक्त वह किस मनोस्थिति से गुजर रही थीं। वहीं जब धनश्री से पूछा गया कि क्या तलाक के बाद वह दोबारा प्यार में पड़ना चाहती हैं? इस पर उन्होंने रिएक्शन दिया है।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

क्या फिर प्यार पाना चाहती हैं धनश्री?

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में धनश्री वर्मा ने अपने और युजवेंद्र चहल के तलाक को लेकर पहली बार बात की। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वह एक बार फिर प्यार के लिए तैयार हैं? इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम सभी को जिंदगी में प्यार चाहिए होता है। हम सभी प्यार चाहते हैं। भला कौन नहीं चाहता है कि उसे प्यार मिले? हम सभी कहीं न कहीं प्यार करते हैं।’

धनश्री वर्मा ने आगे कहा, ‘हम सभी उम्मीद करते हैं और प्यार पर विश्वास करते हैं। कई बार प्यार ऐसी चीज बन जाती है, जो इंस्पायर करती है। हां, सबसे ज्यादा जरूरी खुद से प्यार करना है। खुद से प्यार करना चाहिए और उसके बाद प्यार को पाना चाहिए। अगर मेरी जिंदगी में आगे के लिए कुछ लिखा है तो क्यों नहीं?’

प्यार को लेकर क्या बोलीं धनश्री?

पढ़ें :- Bigg Boss Season 19 Winner : बिग बॉस 19 के विनर हैं अमाल मलिक, स्क्रीन पोल का दावा

कोरियोग्राफर ने आगे कहा, ‘ये फीलिंग बिल्कुल बॉलीवुड की तरह है। घंटियां बजना, आपके ऊपर फूलों का गिरना। ऐसी फीलिंग को भला कौन नहीं चाहता? हम सभी इस एहसास को चाहते हैं और हमें इससे गुजरना होगा। कर किसी को उस तरह का प्यार मिलना चाहिए। तो हां, मेरी भी यही राय है। मैं इसे लेकर ओपन हूं।’

इस साल 2025 में लिया तलाक

बता दें  धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने कोविड के दौरान साल 2020 में शादी रचाई थी। हालांकि शादी के कुछ साल बाद ही उनकी लव स्टोरी का द एंड हो गया। दोनों ने इस साल मार्च 2025 में ऑफिशियली एक-दूसरे से तलाक ले लिया।

 

 

पढ़ें :- Bigg Boss Season 19 Winner : होस्ट सलमान खान आज रात विनर अनाउंस करने के लिए पूरी तरह हैं तैयार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...