कानपुर शहर में शनिवार को सपा विधायक अमिताभ बाजपेई जब पनकी मंदिर पहुंचे तो वहां सियासी माहौल पूरी तरह गर्मा गया। यहां पर पनकी समेत कई थानों की फोर्स मंदिर में मौजूद थी। क्योंकि विधायक ने पहले ही ऐलान कर रखा था कि वह दर्शन करने के बाद अपनी गिरफ्तारी देंगे।
कानपुर। कानपुर शहर में शनिवार को सपा विधायक अमिताभ बाजपेई जब पनकी मंदिर पहुंचे तो वहां सियासी माहौल पूरी तरह गर्मा गया। यहां पर पनकी समेत कई थानों की फोर्स मंदिर में मौजूद थी। क्योंकि विधायक ने पहले ही ऐलान कर रखा था कि वह दर्शन करने के बाद अपनी गिरफ्तारी देंगे।
अमिताभ बाजपेई ने मंदिर में पहले भगवान बजरंगबली के दर्शन किए। इसके साथ ही वह दंडवत करते हुए गिरफ्तारी देने के लिए पनकी थाने की ओर आगे बढ़े। इस दौरान पुलिस से विधायक ने कहा कि हमें गिरफ्तार कर लीजिए। हालांकि, पुलिस का कहना था कि कोई भी ऐसी धारा में आपके खिलाफ मुकदमा नहीं है, जिसमें गिरफ्तारी हो। बाकी जिन मुद्दों या जिन बातों को आपकी ओर से बताया गया है उन पर जरूर विचार किया जाएगा।
इस दौरान एसीपी पनकी तेज बहादुर सिंह ने विधायक से कहा कि अगर आप कोई पत्र सौंपना चाहते हैं, तो आप दीजिए। इसके बाद सभा विधायक ने एक पत्र पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि उनके खिलाफ जिस तरीके से कानूनी कार्रवाई की गई, वह गलत है। अब पुलिस की ओर से जो भी कार्रवाई होगी, उसमें वह पूरी तरीके से साथ देंगे। विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि वह खुद चाहते हैं कि इस मामले में न्याय हो। सपा नेताओं के ऊपर पार्टी, धर्म एवं जाति के आधार पर मुकदमें कायम किए गए हैं उन्हें समाप्त किया जाए। पनकी में दर्ज यह मुकदमा खत्म नहीं किया जाएगा तो चुनाव के बाद बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कानपुर में सपा विधायक @AmitabhBajpai को चुनौती दी कि उन्हें पनकी में स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने नहीं दिया जाएगा ।
मतलब अब मंदिर में कौन जाएगा , कौन पूजा करेगा इसका फ़ैसला भी कोई विशेष दल या उसके समर्थक करेंगे क्या ? चुनौती स्वीकार करने पर बधाई pic.twitter.com/pCPg1JzEQkपढ़ें :- हमारे पास इलेक्टोरल बॉन्ड, नकली वैक्सीन से देशवासियों की जिंदगी से खिलवाड़ कर जुटाए गए चंदे तो नहीं... हेमंत सोरेन का BJP पर निशाना
— Mohd Adnan khan (@AdnanSamajwadi) April 20, 2024
विधायक की एसीपी से हुई थी बहस
बता दें कि बीते 11 अप्रैल को सपा नेता सम्राट विकास को पुलिस ने पनकी थाने में गिरफ्तार कर लिया था। सपा नेता की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा व अन्य समर्थकों के साथ पनकी थाने पहुंच गए थे और वहां पर एसीपी से सपा विधायक की जमकर बहस भी हुई थी। इसी मामले में पुलिस ने धारा 188 समेत कई अन्य धाराओं में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा व 200 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था। मुकदमे की कार्रवाई को लेकर ही सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कई दिनों पहले यह कह दिया था कि वह जल्द ही पनकी थाने पहुंचकर अपनी गिरफ्तारी देंगे।