HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ईडी दफ्तार पहुंचे, ऑफिस के बाहर राजद कार्यकर्ताओं का उमड़ा हुजूम

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ईडी दफ्तार पहुंचे, ऑफिस के बाहर राजद कार्यकर्ताओं का उमड़ा हुजूम

नौकरी के ​बदले जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का लालू परिवार पर शिकंजा कसता जा रहा है। लालू यादव के बाद आज पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ईडी दफ्तर पहुंचे हैं। इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में राजद समर्थक उनकी गाड़ी के आगे आ गए और नारेबाजी किए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। नौकरी के ​बदले जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का लालू परिवार पर शिकंजा कसता जा रहा है। लालू यादव के बाद आज पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ईडी दफ्तर पहुंचे हैं। इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में राजद समर्थक उनकी गाड़ी के आगे आ गए और नारेबाजी किए। काफी मशक्कत के बाद तेजस्वी यादव ईडी दफ्तर पहुंचे हैं। तेजस्वी नौकरी के बदले जमीन घोटला मामले में ईडी के सवालों का जवाब देंगे। कहा जा रहा है ईडी की टीम ने 60 से अधिक सवालों की लिस्ट तैयार की है।

पढ़ें :- Cash For Job Scam : पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त अग्रिम जमानत दी

बता दें कि, इससे एक दिन पहले ही लालू यादव पटना स्थित ईडी के दफ्तर में पेश होना पड़ा था। सोमवार को भी राजद समर्थक ईडी दफ्तर के बाहर जुट गए थे और केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे थे। राजद समर्थकों ने आरोप लगाया कि लालू यादव बीमार हैं। उन्हें जान बूझकर परेशान करने की कोशिश हो रही है। पूरे 10 घंटे तक बाहर यह डर कायम था कि कहीं उन्हें गिरफ्तार तो नहीं कर लिया जाएगा।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...