HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. दिल्ली की सत्ता जाने के बाद CM आतिशी ने बताया आगे का प्लान; जानिए क्या करने वाली है आम आदमी पार्टी

दिल्ली की सत्ता जाने के बाद CM आतिशी ने बताया आगे का प्लान; जानिए क्या करने वाली है आम आदमी पार्टी

दिल्ली की सत्ता से बाहर होने के बाद आम आदमी पार्टी ने विपक्ष में बैठने के लिए कमर कस ली। आप नेता और दिल्ली की निवर्तमान सीएम आतिशी ने रविवार को साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी किन-किन मुद्दों पर नई बीजेपी सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि आप सुनिश्चित करेगी कि पिछले 10 सालों में आप ने जो काम किए हैं, उन्हें बीजेपी रोक न पाए।

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi Election Result: दिल्ली की सत्ता से बाहर होने के बाद आम आदमी पार्टी ने विपक्ष में बैठने के लिए कमर कस ली। आप नेता और दिल्ली की निवर्तमान सीएम आतिशी ने रविवार को साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी किन-किन मुद्दों पर नई बीजेपी सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि आप सुनिश्चित करेगी कि पिछले 10 सालों में आप ने जो काम किए हैं, उन्हें बीजेपी रोक न पाए।

पढ़ें :- Delhi New CM : आखिर कौन हैं रेखा गुप्ता? जो प्रवेश वर्मा, वीरेंद्र सचदेवा को पीछे छोड़ जो CM की रेस में हैं सबसे आगे, आखिरी फैसला अभी बाकी

दिल्ली की निवर्तमान सीएम आतिशी ने कहा, ‘बीजेपी ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट मीटिंग में 2500 रुपये की योजना पास होगी और 8 मार्च तक दिल्ली की सभी महिलाओं के खाते में 2500 रुपये जमा हो जाएंगे। आप इस पर बीजेपी की जवाबदेही सुनिश्चित करेगी और सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली की हर महिला को बीजेपी की तरफ से ये 2500 रुपये मिलें। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि पिछले 10 सालों में आप ने जो काम किए हैं, उन्हें बीजेपी रोक न पाए।’

आतिशी ने कहा, ‘हम बीजेपी को बताना चाहते हैं कि जैसा उन्होंने वादा किया था, न सिर्फ सभी दिल्लीवासियों को मुफ्त बिजली मिलेगी, बल्कि उन्हें 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी, सारी सुविधाएं जारी रहेंगी, सरकारी स्कूल अच्छे बने रहेंगे, मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त इलाज जारी रहेगा, सरकारी अस्पतालों में सारा इलाज जारी रहेगा, इसलिए हम बीजेपी की जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे चाहे वो दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देना हो या आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए कामों को जारी रखना हो।’

बता दें कि इससे पहले सीएम आतिशी ने रविवार को सुबह 11 बजे एलजी सचिवालय पहुंचकर उपराज्यपाल वी के सक्सेना को इस्तीफा सौंप दिया है। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद केंद्र शासित प्रदेश की सत्ता में वापसी की है। जबकि, आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटों पर सिमट गयी।

पढ़ें :- Delhi Politics : दिल्ली में बीजेपी नहीं बनाएगी डिप्टी सीएम! तमाम अटकलों पर लगा विराम, पहली कैबिनेट होंगे ये बड़े फैसले
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...