HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मुंबई-हावड़ा मेल हादसे के बाद कई ट्रेनें कैंसिल और कई गाड़ियों का रूट डायवर्ट, देखें पूरी लिस्ट

मुंबई-हावड़ा मेल हादसे के बाद कई ट्रेनें कैंसिल और कई गाड़ियों का रूट डायवर्ट, देखें पूरी लिस्ट

Jharkhand Train Accident: झारखंड में चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां पर मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12810) के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। वहीं, इस हादसे में अब तक दो यात्रियों की मौत की खबर है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद कई ट्रेनों को कैंसिल, शॉर्ट टर्मिनेट या डायवर्ट कर दिया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने प्रभावित रेल सेवाओं को लेकर एक अधिसूचना जारी की है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Mumbai-Howrah Mail Train Accident: झारखंड में चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां पर मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12810) के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। वहीं, इस हादसे में अब तक दो यात्रियों की मौत की खबर है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद कई ट्रेनों को कैंसिल, शॉर्ट टर्मिनेट या डायवर्ट कर दिया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने प्रभावित रेल सेवाओं को लेकर एक अधिसूचना जारी की है।

पढ़ें :- महाकुंभ में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम ने कहा-मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें

मुंबई-हावड़ा मेल हादसे के बाद ये ट्रेनें कैंसिल

गाड़ी संख्या 22861: हावड़ा-टिटलागढ़-केबजोर इस्पात एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 08015/18019: खड़गपुर-झाझा-धनेश्वर एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12021/12022: हावड़ा-बरौनी-हावड़ा जन शताब्दी

पढ़ें :- मिल्कीपुर में कोई व्यक्ति नहीं, पीडीए का प्रतिनिधि लड़ रहा, यह उपचुनाव देश के उपचुनावों के इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव होगा : अखिलेश यादव

हादसे के बाद शॉर्ट टर्मिनेट की गईं ये ट्रेनें

गाड़ी संख्या 18114: बरौनी-टाटा (राउरकेला में)

गाड़ी संख्या 18190: एर्नाकुलम-टाटा (चक्रधरपुर में)

गाड़ी संख्या 18011: हावड़ा-चक्रधरपुर (आदित्यपुर में)

हादसे के बाद डायवर्ट की गईं ये गाड़ियां

पढ़ें :- NEET-UG 2025: NTA ने किया ऐलान, पेन और पेपर मोड में ही होगी परीक्षा

गाड़ी संख्या 12262: हावड़ा-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस दुरंतो (खड़गपुर-भुवनेश्वर मार्ग से)

गाड़ी संख्या 12130: हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस (सिनी-खंडवा-प्रयागराज-इटावा-नई दिल्ली-रोहतक मार्ग से)

गाड़ी संख्या 18005: हावड़ा-जमालपुर (चंदनपुर-मुरी-इटावा-रोहतक मार्ग से)

गाड़ी संख्या 12834: हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल (चंदनपुर-प्रयागराज-इटावा-रोहतक मार्ग से)

गाड़ी संख्या 18477: पुरी-यिनरक (चंदनपुर-बिजुरा-गोमो मार्ग से)

गाड़ी संख्या 18029: लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शामली (राउरकेला-इटावा-प्रयागराज-टाटा मार्ग से)

पढ़ें :- सीएम योगी के आदेश पर भारी स्वास्थ्य विभाग, अयोध्या मेडिकल कॉलेज के भ्रष्ट प्रिंसिपल पर दो सप्ताह बाद लिया एक्शन

गाड़ी संख्या 12859: छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (राउरकेला-इटावा-प्रयागराज-टाटा मार्ग से)

गाड़ी संख्या 12833: आनंद विहार टर्मिनस-हावड़ा (राउरकेला-इटावा-प्रयागराज-टाटा मार्ग से)

इन गाड़ियों का भी रूट डायवर्ट

गाड़ी संख्या 12101: पुणे-हावड़ा (29 जुलाई, 2024 को)

गाड़ी संख्या 12129: लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावड़ा (29 जुलाई, 2024 को)

गाड़ी संख्या 12809: छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (29 जुलाई, 2024 को)

गाड़ी संख्या 18029: लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावड़ा (29 जुलाई, 2024 को)

पढ़ें :- रोहित शर्मा जा सकते हैं पाकिस्तान! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ओपनिंग सेरेमनी में होंगे शामिल

गाड़ी संख्या 12859: छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (30 जुलाई, 2024 को)

गाड़ी संख्या 12833: आनंद विहार टर्मिनस-हावड़ा (30 जुलाई, 2024 को)

गाड़ी संख्या 12261: छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (30 जुलाई, 2024 को)

गाड़ी संख्या 22511: लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कोयंबटूर (30 जुलाई, 2024 को)

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...