HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. Agneepath Scheme News: सेना में भर्ती नियमों के बदलाव को लेकर बिहार में बवाल, बक्सर में ट्रेन पर पथराव

Agneepath Scheme News: सेना में भर्ती नियमों के बदलाव को लेकर बिहार में बवाल, बक्सर में ट्रेन पर पथराव

सेना भर्ती में नियमों में बदलाव के बाद देशभर में इसका विरोध हो रहा है। ​बिहार में युवा इसको लेकर कड़ा विरोध कर रहे है। सेना में भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं ने 'अग्निपथ योजना' का जमकर विरोध शुरू कर दिया है। बिहार में बड़े पैमाने पर इसका विरोध किया जा रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Agneepath Scheme News: केंद्र सरकार ने मंगलवार को ‘अग्निपथ योजना’ की शुरूआत की। इस योजना के तहत सेना में चार साल के लिए भर्ती होगी। इसको लेकर बवाल मच गया है। विपक्षी दल केंद्र सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। वहीं, इस योजना के खिलाफ बिहार में जमकर प्रदर्शन हो रहा है। योजना के विरोध में युवाओं ने बक्सर में ट्रेन पर पथराव किया तो मुजफ्फरपुर में सड़कों पर हंगामा किया जा रहा है।

पढ़ें :- RJD और कांग्रेस के INDI गठबंधन को न देश के संविधान की परवाह है और न ही लोकतंत्र की : PM मोदी

कई जगह चक्काजाम की भी खबर है। दरअसल, सेना भर्ती में नियमों में बदलाव के बाद देशभर में इसका विरोध हो रहा है। ​बिहार में युवा इसको लेकर कड़ा विरोध कर रहे है। सेना में भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं ने ‘अग्निपथ योजना’ का जमकर विरोध शुरू कर दिया है। बिहार में बड़े पैमाने पर इसका विरोध किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि, पटना जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन पर बक्सर में पथराव किया। काशी पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत कुछ ट्रेनों को रोके जाने की भी खबर है। मुजफ्फरपुर में प्रदर्शनकारियों ने चक्कर मैदान व रेलवे स्टेशन के पास हंगामा किया। यहां चक्काजाम की भी खबर है। सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गोलंबर में सैकड़ों युवा नारेबाजी करते दिखे। यहां एनएच 28 चक्काजाम किया गया। पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच गतिरोध कायम है।

 

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: तेजस्वी यादव बोले, कहा-मोदी नौकरी और गरीबी पर क्यों नहीं बोल रहे हैं?
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...