HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Air Pollution : दिल्ली-NCR में सांसों पर संकट,केजरीवाल सरकार ने बुलाई अहम बैठक,आखिर कैसे कम होगा प्रदूषण-कब मिलेगी राहत?

Air Pollution : दिल्ली-NCR में सांसों पर संकट,केजरीवाल सरकार ने बुलाई अहम बैठक,आखिर कैसे कम होगा प्रदूषण-कब मिलेगी राहत?

देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले ही वायु गुणवत्ता सूचकांक  (AQI) 400 के पार जा पहुंचा है। इससे लोगों को सांस लेने में समस्या हो रही है। हवा की गति कम होने की वजह से वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसको लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने शुक्रवार को अहम बैठक बुलाई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले ही वायु गुणवत्ता सूचकांक  (AQI) 400 के पार जा पहुंचा है। इससे लोगों को सांस लेने में समस्या हो रही है। हवा की गति कम होने की वजह से वायु प्रदूषण (Air Pollution) में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसको लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने शुक्रवार को अहम बैठक बुलाई है। जिसमें ग्रैप  (GRAP) का तीसरा चरण को कड़ाई से लागू कराने को लेकर चर्चा होगी। इस दमघोंटू माहौल में रोगियों खासकर सांस के मरीजों के लिए बेहद आफत है। दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) पर लगाम लगाने की सभी कोशिशें फिलहाल नाकाम साबित हो रही हैं।  पंजाब में किसानों के पाराली जलाने की घटनाओं में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी गई।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 24 नक्सलियों को किया ढेर

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Delhi Environment Minister Gopal Rai) ने कहा कि सबसे पहले तो ये सोचना ग़लत है कि दिल्ली सरकार प्रदूषण पर पूरी तरह से नियंत्रण कर सकती है, क्योंकि प्रदूषण का मामला अकेले दिल्ली का नहीं है। यहां दिल्ली के बाहर के स्रोत अंदर के स्रोतों की तुलना में दोगुना प्रदूषण फैलाते हैं। इसलिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) युद्ध स्तर पर काम कर रही है। 1 नवंबर के बाद 10-15 दिनों में मौसम में बदलाव होता है। हम स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे। वहीं डीएमआरसी (DMRC) ने एक बयान में कहा कि दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए जीआरएपी (DMRC) का तीसरा चरण लागू होने के मद्देनजर, डीएमआरसी (DMRC)  3 नवंबर से अपने नेटवर्क पर ट्रेन के 20 अतिरिक्त फेरे लगवाएगी।

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government)  ने दो दिनों तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने एक्स पर पोस्ट साझा कर बताया कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। जिसे देखते हुए दिल्ली में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे।

दिल्ली सरकार (Delhi Government)  के साथ-साथ दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के सभी प्राइमरी स्कूल भी दो दिन बंद रहेंगे। दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation)  के शिक्षा विभाग के निदेशक विकास त्रिपाठी (Director Vikas Tripathi) ने बताया कि सभी जोनों के डीडीई (DDI) और स्कूल प्रिंसिपल को इसकी सूचना दे दी गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)  के अनुसार, शुक्रवार सुबह आठ बजे तक दिल्ली के मुंडका इलाके का औसत एक्यूआई 500, आईटीओ में 451, नजफगढ़ में 472, आईजीआई एयरपोर्ट में 500, नरेला में 500 दर्ज किया गया। वहीं नोएडा के सेक्टर-125 में एक्यूआई 400 पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। सेक्टर-62 में 483, सेक्टर-1 में 413 और सेक्टर-116 में 415 पर ‘गंभीर’ श्रेणी में एक्यूआई रहा।

कोयले व लकड़ी से खाना बनाने पर रोक

पढ़ें :- कांग्रेस सरकार की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है, सुक्खू जी ने टॉयलेट पर भी टेक्स लगा दिया : जेपी नड्डा

दिल्ली के तीन सौ किलोमीटर के अंदर प्रदूषण फैलाने वाली इंडस्ट्रियल यूनिट और थर्मल पावर प्लांट पर नजर रखा जाएगा व कार्रवाई भी हो सकती है। होटल व रेस्तरां के तंदूर में कोयले और लकड़ी के इस्तेमाल पर भी पूरी तरह से रोक लग गई है।

मगर सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर दिल्ली को इस दमघोंटू माहौल से छुटकारा कब मिलेगा? दिल्ली की हवा में घुले इस जहरीलेपन के फिलहाल तत्काल खत्म होने की कोई बड़ी उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। मगर मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगर हालात में थोड़ा बदलाव आया तो दिल्ली-NCR को बहुत जल्द वायु प्रदूषण के इस दमघोंटू माहौल से निजात मिल सकती है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) इस वक्त देश के उत्तर-पश्चिमी इलाके में एक्टिव है। इसके असर से आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। अगर पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों यानी पंजाब, हरियाणा और दिल्ली पर आया तो दिल्ली-NCR में प्रदूषण का जोर काफी हद तक कम हो जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...