1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. अजित पवार ने भाजपा और कांग्रेस में लगायी सेंध! MLA और पूर्व MP समेत तीन बड़े नेता NCP में शामिल

अजित पवार ने भाजपा और कांग्रेस में लगायी सेंध! MLA और पूर्व MP समेत तीन बड़े नेता NCP में शामिल

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दोनों पार्टी के नेताओं ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी में शामिल हो गए हैं। इनमें कांग्रेस के निलंबित विधायक जीशान सिद्दीकी का नाम शामिल है। जिन्हें एनसीपी (अजित पवार गुट) ने बांद्रा पूर्व से टिकट दिया है। इसके अलावा, भाजपा के पूर्व सांसद संजयकाका पाटिल और पार्टी के नेता निशिकांत भोसले पाटिल ने भी अजित पवार की पार्टी का दामन थाम लिया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दोनों पार्टी के नेताओं ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी में शामिल हो गए हैं। इनमें कांग्रेस के निलंबित विधायक जीशान सिद्दीकी का नाम शामिल है। जिन्हें एनसीपी (अजित पवार गुट) ने बांद्रा पूर्व से टिकट दिया है। इसके अलावा, भाजपा के पूर्व सांसद संजयकाका पाटिल और पार्टी के नेता निशिकांत भोसले पाटिल ने भी अजित पवार की पार्टी का दामन थाम लिया है।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

जानकारी के मुताबिक, जीशान सिद्दीकी ने उपमुख्यमंत्री और एनसीपी चीफ अजित पवार की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। अगस्त में विधान परिषद चुनावों में ‘क्रॉस वोटिंग’ के लिए विधायक जीशान सिद्दीकी को कांग्रेस से निलंबित कर दिया था। इससे पहले बाबा सिद्दीकी भी कांग्रेस छोड़कर एनसीपी में शामिल हो गए थे। जीशान ने महाविकास अघाड़ी पर पिता की हत्या के बाद अकेला छोड़ने के आरोप लगाए हैं। अब उन्होंने अजित पवार की पार्टी का दामन थाम लिया है।

दूसरी तरफ, भाजपा नेता निशिकांत भोसले पाटिल और पूर्व भाजपा सांसद संजयकाका पाटिल ने अजित पवार की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हो गए। एनसीपी चीफ ने दोनों नेताओं को पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दी दिलाई। पार्टी ने संजयकाका पाटिल को तासगांव और निशिकांत भोसले को इस्लामपुर से चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवार बनाया हैं।

हालांकि, एनसीपी का दामन थामने के बाद निशिकांत भोसले पाटिल ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के आदेश से वह एनसीपी में शामिल हुए हैं। गठबंधन में इस्लामपुर विधानसभा सीट एनसीपी को गई है इसलिए उन्हें भाजपा से एनसीपी में आना पड़ा है। वह इस्लामपुर सीट से एनसीपी के टिकट पर चुनाव जीतेंगे। उन्हें उम्मीद है कि लोग इसे स्वीकार करेंगे।”

पढ़ें :- सिंगर सिद्धू मूसेवाला और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के हत्यारोपी शशांक पाण्डेय को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...