1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Tragic Accident: कावड़ियों की मौत पर अखिलेश यादव ने जताया दुख, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजा की मांग

Tragic Accident: कावड़ियों की मौत पर अखिलेश यादव ने जताया दुख, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजा की मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेरठ जिले के भनपुर के रालीचौहान गांव में कावड़ियों का वाहन नीचे लटक रही हाई टेंशन बिजली लाइन से छू गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से दर्दनाक हादसा हो गया है। शनिवार की शाम को 11 केवी बिजली के संपर्क में आने से पांच कावड़ियों की करंट की चपेट में आ गए। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है और पांच अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना पर दुख जताया है।

पढ़ें :- ​अखिलेश यादव का BJP सरकार पर निशाना, कहा-नौकरी क्यों नहीं दे पा रहे हैं इसका जवाब नहीं है इनके पास

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेरठ में करंट लगने से कावड़ियों की हुई मौत पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने सरकार से मृतक के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की। अखिलेश यादव ने कहा कि-

“मेरठ में कांवड़ यात्रा के दौरान करंट लगने की दुर्घटना में यात्रियों की मृत्यु अत्यंत दुखद समाचार है। भावपूर्ण श्रद्धांजलि! उप्र की भाजपा सरकार, सरकारी कुप्रबंधन को इसका कारण स्वीकार करते हुए, प्रायश्चित स्वरुप हर एक मृतक के परिवार को 1 सरकारी नौकरी और 1 करोड़ रु का मुआवज़ा दे।”

 

कावड़ियों का वाहन नीचे लटक रही हाई टेंशन बिजली लाइन से छू गया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेरठ जिले के भनपुर के रालीचौहान गांव में कावड़ियों का वाहन नीचे लटक रही हाई टेंशन बिजली लाइन से छू गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

पांच अन्य कावड़ियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया

पढ़ें :- भाजपा के नेताओं के 10 साल लगातार झूठ पर झूठ बोलने के बाद आज उनका बुरा हाल हो रहा : अखिलेश यादव

आनन फानन में स्थानीय लोगो ने कावड़ियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने पांच कावड़ियों को मृत घोषित कर दिया। घटना में बिजली का झटका लगने से पांच अन्य कावड़ियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जिसमें से दो कावड़ियों की स्थिती नाजुक बनी हुई है।

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...