लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने हर वर्ग के लोगों को बहुत दुखी किया है. यही नहीं, अखिलेश ने किसानों को लेकर भी बीजेपी पर हमला किया.
जो पुलिस कह दे रही है सरकार वो मान ले रही है। आज दो बहनों की जान चली गई और एक बचेगी या नहीं यह बड़ा सवाल है। उन्नाव में लगातार घटनाएं हो रही हैं। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है। जब सरकार पुलिस को खुली छूट दे देगी तो यह ही होगा: अखिलेश यादव https://t.co/r8xtfFbTD4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2021
उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने किसानों के सामने संकट पैदा कर दिया है. बीजेपी ने जो कहा था जब करने का समय आया तो ऐसा कानून बना दिया जिससे पूरी खेती-किसानी संकट में चली जाएगी. पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से महंगाई बढ़ती है.’ आपको बताते चलें कि समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव अक्सर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए नजर आते हैं.
अपनी बात को जारी रखते हुए अखिलेश यादव ने आगे कहा, ‘जो पुलिस कह दे रही है सरकार वो मान ले रही है. आज दो बहनों की जान चली गई और एक बचेगी या नहीं यह बड़ा सवाल है. उन्नाव में लगातार घटनाएं हो रही हैं. आखिर इसका जिम्मेदार कौन है. जब सरकार पुलिस को खुली छूट दे देगी तो यह ही होगा.’