HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव ने किसानों को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- उनके सामने पैदा किया संकट

अखिलेश यादव ने किसानों को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- उनके सामने पैदा किया संकट

By Manali Rastogi 
Updated Date

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने हर वर्ग के लोगों को बहुत दुखी किया है. यही नहीं, अखिलेश ने किसानों को लेकर भी बीजेपी पर हमला किया.

पढ़ें :- जितने भी गलत काम अपराध आज उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं कहीं ना कहीं भाजपा के ही नेता उसके पीछे : अखिलेश यादव

उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने किसानों के सामने संकट पैदा कर दिया है. बीजेपी ने जो कहा था जब करने का समय आया तो ऐसा कानून बना दिया जिससे पूरी खेती-किसानी संकट में चली जाएगी. पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से महंगाई बढ़ती है.’ आपको बताते चलें कि समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव अक्सर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए नजर आते हैं.

पढ़ें :- NAUTANWA:बचपन प्ले वे स्कूल के बच्चों ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस पर्व

अपनी बात को जारी रखते हुए अखिलेश यादव ने आगे कहा, ‘जो पुलिस कह दे रही है सरकार वो मान ले रही है. आज दो बहनों की जान चली गई और एक बचेगी या नहीं यह बड़ा सवाल है. उन्नाव में लगातार घटनाएं हो रही हैं. आखिर इसका जिम्मेदार कौन है. जब सरकार पुलिस को खुली छूट दे देगी तो यह ही होगा.’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...