1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव बोले-बजट के आंकड़े के साथ महाकुंभ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़े दे सरकार

अखिलेश यादव बोले-बजट के आंकड़े के साथ महाकुंभ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़े दे सरकार

केंद्र सरकार के आम बजट के बहाने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी योगी सरकार पर निशाना साधा है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जोर देते हुए कहा कि महाकुंभ भगदड़ में जान गंवाने वालों की संख्या बजटीय आंकड़ों से ज्यादा महत्वपूर्ण है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने महाकुंभ को लेकर सरकार के रवैये की आलोचना की।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के आम बजट के बहाने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी योगी सरकार पर निशाना साधा है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जोर देते हुए कहा कि महाकुंभ भगदड़ में जान गंवाने वालों की संख्या बजटीय आंकड़ों से ज्यादा महत्वपूर्ण है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने महाकुंभ को लेकर सरकार के रवैये की आलोचना की।

पढ़ें :- T20 World Cup 2026 : वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्य कुमार कप्तान और अक्षर पटेल होंगे उपकप्तान

उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई भगदड़ में मरने वालों की जो संख्या बताई गई है वह सही नहीं है। महाकुंभ 12 साल बाद आता है। हमारे लिए महाकुंभ में भगदड़ में मरने वालों का आंकड़ा बजट आंकड़ों से ज्यादा महत्वपूर्ण है। सरकार यह नहीं बता पा रही है कि कितने लोग मारे गए, लापता हुए हैं या घायल हुए हैं। सरकार द्वारा बताई गई मौतों की संख्या झूठी है। आपने क्या व्यवस्था की है? यह सरकार कहती है कि हम हिंदुओं की पार्टी हैं, लेकिन वे हिंदुओं के इस सबसे बड़े त्योहार के लिए व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं।

पढ़ें :- शशि थरूर, बोले-बांग्लादेश में हावी भीड़तंत्र भारत के लिए गंभीर चिंता, यह प्रेस की स्वतंत्रता पर नहीं बल्कि देश के बहुलतावाद पर सीधा हमला है...

सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (SP chief and former Chief Minister Akhilesh Yadav) ने कहा कि जो सरकार जान गंवाने वालों, लापता लोगों के आंकड़े नहीं दे सकी। जिस सरकार को ये बताने में 17 घंटे से ज्यादा लग गए कि भगदड़ मची और लोगों की जान चली गई, जिनके पास ये सपना नहीं है, विजन नहीं है कि महाकुंभ के लिए कितना इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए। जब 40 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था करनी थी, तो आपने क्या व्यवस्था की। अखिलेश ने कहा कि ये सरकार झूठी है जो सरकार महाकुंभ का आयोजन नहीं कर सकती, आज के बजट में उसका हर आंकड़ा झूठा है। बजट भाषण शुरू होते ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)सहित समाजवादी पार्टी के सांसदों ने विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद स्पीकर ओम बिरला अखिलेश पर नाराज हो गए। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि  हंगामा करना उचित नहीं है।

सपा  मांग करती है कि सरकार महाकुंभ में जान गंवाने वाले सभी श्रद्धालुओं का ब्योरा दे  : डिंपल यादव

मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव (SP MP from Mainpuri Dimple Yadav) ने कहा कि बजट में कुछ भी नया नहीं था। समाजवादी पार्टी मांग करती है कि सरकार महाकुंभ में जान गंवाने वाले सभी श्रद्धालुओं का ब्योरा दे। हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि वह त्रासदी के पीछे का कारण बताएं? यह भी बताएं कि क्या वे इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...