समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को सपा गठबंधन में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओपी राजभर के साथ मऊ में चुनावी रैली को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने सुभासपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी को भी जितवाने की अपील की है।
मऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को सपा गठबंधन में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओपी राजभर के साथ मऊ में चुनावी रैली को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने सुभासपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी को भी जितवाने की अपील की है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मुख्तार का नाम लिए बिना कहा कि गऊ और मऊ को सताया गया है। इस दौरान मुख्तार का बेटा अखिलेश के पास खड़े होकर ताली बजाता नजर आया।
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि बीजेपी (BJP) के नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि वैसे तो हम लोग गंगा मैया का पानी हाथ में उठाकर सच बोलने की शपथ लेते हैं, लेकिन बीजेपी के लोग गंगा के पानी में स्नान करने के बाद भी झूठ बोलते हैं। कहने को तो बीजेपी दावा करती है कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन दुनिया में कोई पार्टी इतना झूठ नहीं बोलती होगी। देशभर के इनके नेता यूपी में आ गए हैं।
इधर हमारे बाबा मुख्यमंत्री गर्मी निकालने की बात कह रहे थे। छड़ी और साइकिल ने उनकी गर्मी निकाल दी कि नहीं। मुझे लगता है कि मऊ के लोगों ने भाप निकालने की तैयारी कर ली है। मऊ के लोग तो इतना धुआंधार वोट डालंगे कि धुआं उड़ाने वाले धुआं धुआं हो जाएंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का वोट सांड चर गए कि नहीं चर गए। अब कुछ लोग पछता रहे हैं। इनकी सरकार में मऊ भी सताया गया और गऊ भी सताई गई। गऊ और मऊ दोनों को सताया कि नहीं इन्होंने। अखिलेश यादव ने घोषणा पत्र के बड़े वादों का जिक्र करते हुए अब्बास अंसारी की मदद करने की अपील की। दारा सिंह सहित गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जितवाने की अपील करते हुए अखिलेश यादव ने सपा की सरकार बनने पर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने का वादा किया।