HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Akshaya Tritiya 2023 : इस दिन है अक्षय तृतीया, जानें सोना खरीदने का सबसे शुभ मुहूर्त

Akshaya Tritiya 2023 : इस दिन है अक्षय तृतीया, जानें सोना खरीदने का सबसे शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया वैशाख मास के शुक्ल पक्ष  की तृतीया को मनाई जाती है।इस दिन भगवान विष्णु के चरणों से धरती पर गंगा अवतरित हुई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Akshaya Tritiya 2023 : हिंदू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया वैशाख मास के शुक्ल पक्ष  की तृतीया को मनाई जाती है।इस दिन भगवान विष्णु के चरणों से धरती पर गंगा अवतरित हुई। इस दिन से सतयुग, द्वापर व त्रेतायुग के प्रारंभ की गणना इस दिन से होती है। अक्षय शब्द का अर्थ है कभी कम न होने वाला।कलियुग के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए इस दिन भगवान विष्णु की उपासना करके दान अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने से निश्चय ही अगले जन्म में समृद्धि, ऐश्वर्य व सुख की प्राप्ति होती है। शास्त्रों में अक्षय तृतीया को स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना गया है। अक्षय तृतीया के दिन मांगलिक कार्य जैसे-विवाह, गृहप्रवेश, व्यापार अथवा उद्योग का आरंभ करना अति शुभ फलदायक होता है। सही मायने में अक्षय तृतीया अपने नाम के अनुरूप शुभ फल प्रदान करती है। अक्षय तृतीया पर सूर्य व चंद्रमा अपनी उच्च राशि में रहते हैं।

पढ़ें :- 19 नवम्बर 2024 का राशिफल: इन राशि के लोगों को मिलेगा भाग्य का साथ

अक्षय तृतीया के दिन किए गए शुभ काम, जप-तप, दान-पुण्‍य अक्षय फल देते हैं। इस दिन सोना खरीदना बेहद शुभ होता है। इस दिन सोना खरीदने से अपार सुख-समृद्धि मिलती है। आइये जानते है अक्षय तृतीया के दिन बनने वाले शुभ योग और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त।

शुभ मुहूर्त

22 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी । अक्षय तृतीया पर पूजा का शुभ मुहूर्त 22 अप्रैल की सुबह 7 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. वहीं अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त 22 अप्रैल 2023 की सुबह 07 बजकर 49 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 7 बजकर 47 मिनट तक रहेगा।

पढ़ें :- Tulsi Mala : तुलसी माला धारण के ये है नियम , ये ग्रह मजबूत होते  है
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...