HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी बीजेपी में ऑल इज नॉट वेल! सीएम योगी ने उपचुनाव के लिए बनाई SUPER-30 टीम, दोनों डिप्टी सीएम आउट

यूपी बीजेपी में ऑल इज नॉट वेल! सीएम योगी ने उपचुनाव के लिए बनाई SUPER-30 टीम, दोनों डिप्टी सीएम आउट

यूपी बीजेपी ईकाई में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, ऐसी अटकलें राजनीतिक गलियारों में लगाई जा रही हैं। बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर 30 मंत्रियों की एक टीम बनाई है, जिसमें प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम नहीं हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी बीजेपी ईकाई में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, ऐसी अटकलें राजनीतिक गलियारों में लगाई जा रही हैं। बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर 30 मंत्रियों की एक टीम बनाई है, जिसमें प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम नहीं हैं। यानी कि सीएम योगी (CM Yogi) की इस टीम में केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) को शामिल नहीं किया गया है। सीएम योगी (CM Yogi) के स्पेशल 30 को यूपी के 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की जिम्मेदारी दी गई है। (CM Yogi) ने अपने स्पेशल 30 के जरिए यूपी में होने वाले उपचुनाव के जीतने की रणनीति बनाएंगे।

पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य

10 विधानसभा सीटों पर 16 मंत्रियों को सौंपी कमान

करहल विधानसभा- जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय और अजीत पाल सिंह

मिल्कीपुर विधानसभा– सूर्य प्रताप शाही व मयंकेश्वर शरण सिंह गिरीश यादव और सतीश शर्मा

कटेहरी विधानसभा- स्वतंत्र देव सिंह व आशीष पटेल और दयाशंकर मिश्र

पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव

सीसामऊ विधानसभा- सुरेश खन्ना व नितिन अग्रवाल

फूलपुर विधानसभा- दयाशंकर सिंह व राकेश सचान

मझवां विधानसभा- अनिल राजभर आशीष पटेल रविंद्र जायसवाल रामकेश निषाद

ग़ाज़ियाबाद सदर विधानसभा- सुनील शर्मा बृजेश सिंह कपिल देव अग्रवाल

मीरापुर विधानसभा- अनिल कुमार व सोमेन्द्र तोमर और केपीएस मलिक

पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक

खैर विधानसभा- लक्ष्मी नारायण चौधरी और संदीप सिंह

कुंदरकी विधानसभा- धर्मपाल सिंह व जेपीएस राठौर जसवंत सैनी और गुलाब देवी

बता दें कि बीते मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष और बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya)  ने शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की। बीते दिनों केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर भी कहा था कि जो कार्यकर्ता का दर्द है, वो मेरा दर्द है। इस बीच सीएम योगी ने बुधवार को मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। वहीं बीजेपी में चल रहे टेंशन को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर निशाना साधा। इसके साथ ही संगठन की ओर से वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...