1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. इनकी सारी नाराजगी इसलिए है कि उन्हें वोट नहीं मिलता, तो हम क्या करें? रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार

इनकी सारी नाराजगी इसलिए है कि उन्हें वोट नहीं मिलता, तो हम क्या करें? रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार

रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, राहुल गांधी की सारी नाराजगी इसलिए है कि उन्हें वोट नहीं मिलता। तो हम क्या करें? वे देश हार गए तीसरी बार, महाराष्ट्र हार गए, हरियाणा हार गए, दिल्ली हार गए, अब वे बिहार भी हारेंगे, बंगाल भी हारेंगे तो इसमें हम क्या करें? जब वे जीते तो क्या चुनाव आयोग ठीक था?

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया है। साथ ही कहा, उन्होंने 100% सबूत होने का दावा किया। राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा​,इनकी सारी नाराजगी इसलिए है कि उन्हें वोट नहीं मिलता, तो हम क्या करें? महाराष्ट्र हार गए, हरियाणा हार गए, दिल्ली हार गए, अब वे बिहार भी हारेंगे।

पढ़ें :- सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान कल 23 महीने बाद जेल से होंगे रिहा, सीतापुर जेल में हैं बंद

रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, राहुल गांधी की सारी नाराजगी इसलिए है कि उन्हें वोट नहीं मिलता। तो हम क्या करें? वे देश हार गए तीसरी बार, महाराष्ट्र हार गए, हरियाणा हार गए, दिल्ली हार गए, अब वे बिहार भी हारेंगे, बंगाल भी हारेंगे तो इसमें हम क्या करें? जब वे जीते तो क्या चुनाव आयोग ठीक था?

उन्होंने आगे कहा, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को पहले अपने अंदर झांक कर देखना चाहिए कि जनता उन्हें वोट क्यों नहीं देती है, जहां तक सवाल है SIR का तो 99.9% लोगों ने बिहार में फॉर्म भरे हैं। कानून तो यही कहता है कि जो असल वोटर है और जो उस क्षेत्र में रहता है वही वोट देगा तो अगर यह कार्रवाई हो रही है तो उन्हें परेशानी क्यों हो रही है? क्या इसी तरह के जाली मतदाताओं के आधार पर यह लोग जीतना चाहते हैं? कभी तो राहुल गांधी को सीधी बात करनी चाहिए।

बता दें कि, राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, हमारे पास सबूत है कि चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा है। मैं 100% सबूतों के साथ ये बात कह रहा हूं। हम जैसे ही ये सबूत सबके सामने रखेंगे, पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग वोट चोरी करा रहा है। किसके लिए करा रहा है- BJP के लिए करा रहा है। हमें मध्य प्रदेश में संदेह था, लोकसभा चुनाव में संदेह था, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में संदेह था।

चुनाव आयोग हमारी मदद नहीं कर रहा था, इसलिए हमने अपनी तरफ से जांच करवाई। इस जांच में 6 महीने लगे और जो हमें मिला है- वो Atom Bomb है। चुनाव आयोग में जो भी वोट चुराने का काम कर रहे हैं, उन्हें हम छोड़ेंगे नहीं। क्योंकि आप हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं, जो देशद्रोह है। आप कहीं भी हों, चाहे आप रिटायर ही क्यों न हो जाएं, हम आपको ढूंढ निकालेंगे।

पढ़ें :- बिना लिखित परीक्षा के मिलेगी तीस हजार तक की सरकारी नौकरी, जल्द करे आवेदन

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...