1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Aloo Ki Sabji aur Kachauri: संडे मतलब छुट्टी का दिन, छुट्टी के दिन को करें इस स्पेशल ब्रेकफास्ट के साथ एंजॉय, ट्राई करें आलू की सब्जी और कचौड़ी की रेसिपी

Aloo Ki Sabji aur Kachauri: संडे मतलब छुट्टी का दिन, छुट्टी के दिन को करें इस स्पेशल ब्रेकफास्ट के साथ एंजॉय, ट्राई करें आलू की सब्जी और कचौड़ी की रेसिपी

आज संडे हैं, संडे मतलब बच्चों और बड़ों की छुट्टी और धमाचौकड़ी का दिन। ऐसे में कुछ हैवी और स्पेशल ब्रेकफास्ट हो जाय तो फिर क्या कहना...आज हम आपको आलू की सब्जी के साथ पूरी बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप ब्रेकफास्ट या लंच में ट्राई कर सकते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आज संडे हैं, संडे मतलब बच्चों और बड़ों की छुट्टी और धमाचौकड़ी का दिन। ऐसे में कुछ हैवी और स्पेशल ब्रेकफास्ट हो जाय तो फिर क्या कहना…आज हम आपको आलू की सब्जी के साथ पूरी बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप ब्रेकफास्ट या लंच में ट्राई कर सकते है। बच्चे भी रोज रोज के नाश्ते से बोर हो चुके होंगे तो आज उनके लिए थोड़ा चेंज हो जाएगा। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Coock Tips : चावल के आटे से बने ये कटलेट बन जाएंगे सभी के फेवरेट, बच्चों की टिफिन और शाम की चाय के लिए बेस्ट choice

आलू की सब्जी और पूरी बनाने के लिए सामग्री:

आलू – 3 उबले और मैश किए हुए

टमाटर – 2

हरी मिर्च, अदरक

पढ़ें :- Instant Gajar Halwa Recipe: न घिसने का झंझट, न टाइम लगने की टेंशन…गाजर के हलवे को बनाने का वायरल तरीका

जीरा, हींग

हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर

नमक

तेल

आलू की सब्जी बनाने का तरीका

पढ़ें :- मखाना है सेहत का खजाना,मैग्नेशियम, कैल्शियम, कार्ब्स , प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं प्रोटीन और होता है ग्लूटेन फ्री

1. तेल गरम करके हींग, जीरा का तड़का दें।

2. अदरक-मिर्च, टमाटर डालकर मसाले भूनें।

3. आलू डालकर अच्छे से मिलाएँ।

4. पानी डालकर पतली ग्रेवी बना लें।

5. 5-10 मिनट पकाएँ।

5. कचौड़ी रेसिपी (मसालेदार मटर वाली)

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे

सामग्री (आटा के लिए):

मैदा – 2 कप

नमक, अजवाइन

तेल – 2 चम्मच (मोयन के लिए)

भरावन के लिए:

मटर – 1 कप (दरदरे पिसे)

हरी मिर्च, अदरक

पढ़ें :- Health Tips : नाश्ते में रोज खा रहे हैं ब्रेड? अगर हां, तो आपको पता होने चाहिए इसके नुकसान

हींग, जीरा

सौंफ, गरम मसाला, आमचूर

नमक

पूरी बनाने का तरीका

1. मैदा में नमक, अजवाइन, मोयन डालकर आटा गूंथ लें।

2. पैन में तेल गरम करके मसाले और मटर डालकर भून लें।

3. आटे की लोइयाँ बनाकर मटर वाला मिश्रण भरें और बेलें।

4. धीमी आँच पर कचौड़ियाँ तलें जब तक सुनहरी न हो जाएँ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...