इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स महाकुंभ में मोबाइल चार्जिंग का व्यवसाय चलाकर अच्छी खासी कमाई कर रहा है। ध्यान देने वाली बात है कि इस वीडियो को 3 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बिजली के बोर्ड के पास बैठा हुआ है।
Unique Business Idea: इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स महाकुंभ में मोबाइल चार्जिंग का व्यवसाय चलाकर अच्छी खासी कमाई कर रहा है। ध्यान देने वाली बात है कि इस वीडियो को 3 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बिजली के बोर्ड के पास बैठा हुआ है। उसके पास कई एक्सटेंशन बोर्ड रखे दिखाई दे रहे हैं, जिनमें करीब 20 मोबाइल फोन चार्ज में लगे हुए हैं। वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक यह शख्स एक मोबाइल को एक घंटा चार्ज करने का 50 रुपये ले रहा है।
दावा किया जा रहा है कि इस तरह से वह शख्स सिर्फ एक घंटे में आराम से 1000 रुपये कमा ले रहा है। ऐसे में अगर वह दिन भर में 8 घंटे भी लोगों का फोन चार्ज करता है तो उसे एक दिन में 6000 से 7000 रुपये आराम से मिल सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस बिजनेस में कोई लागत भी नहीं है। बस बिजली और कुछ एक्सटेंशन बोर्ड की व्यवस्था करनी होती है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Lucknow News: होली में अनोखे अंदाज में नजर आये डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, ऊंट पर सवार होकर खेली होली
इस महाकुंभ में ऐसे कई अनोखे बिजनेस आइडिया देखने को मिले हैं। जैसे दातुन बेचने वाले, तिलक लगाने वाले, संगम में चुंबक डालकर पैसा निकालने वाले, और भी कई लोग यहां तरह-तरह से कमाई कर रहे हैं। इन व्यवसायों में लागत कम होती है, लेकिन कमाई अच्छी हो जाती है। अब यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। खबर लिखने तक इस वीडियो को 3 करोड़ 47 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, साथ ही इस वीडियो को 6 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है।