HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Lewiston Mass Shooting: अमेरिका में संदिग्ध ने भीड़ पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, 22 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा घायल

Lewiston Mass Shooting: अमेरिका में संदिग्ध ने भीड़ पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, 22 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा घायल

Lewiston Mass Shooting: अमेरिका में मेने राज्य के लेविस्टन (Lewiston) से दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है, यहां पर एक संदिग्ध ने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की है। जिसमें कम से कम 22 लोग मारे जाने की खबर है जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना में घायलों में कुछ की स्थिति बेहद गंभीर है। पुलिस के मुताबिक बुधवार रात को एक सक्रिय शूटर ने इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Lewiston Mass Shooting: अमेरिका में मेने राज्य के लेविस्टन (Lewiston) से दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है, यहां पर एक संदिग्ध ने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की है। जिसमें कम से कम 22 लोग मारे जाने की खबर है जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना में घायलों में कुछ की स्थिति बेहद गंभीर है। पुलिस के मुताबिक बुधवार रात को एक सक्रिय शूटर ने इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है।

पढ़ें :- UP by-election : यूपी पुलिस पर आग बबूला सपा सांसद लालजी वर्मा, वापस की सुरक्षा, बोले- लाल पर्ची देकर डराया जा रहा है मतदाताओं को

व्हाइट हाउस (White House) ने कहा कि राष्ट्रपति ने लेविस्टन, मेने में हुई गोलीबारी के बारे में मेने के गवर्नर जेनेट मिल्स, सीनेटर एंगस किंग और सुसान कोलिन्स और कांग्रेसमैन जेरेड गोल्डन से व्यक्तिगत रूप से फोन पर बात की और इस भयानक हमले के मद्देनजर हरसंभव सहायता देने की पेशकश की।’ मेन स्टेट पुलिस (Maine State Police) ने एक्स पर कहा कि लेविस्टन में एक सक्रिय शूटर है। हम लोगों से जगह-जगह आश्रय लेने के लिए कह रहे हैं। कृपया दरवाजे बंद करके अपने घर के अंदर ही रहें। जांच एजेंसी कई स्थानों पर जांच कर रही है। यदि आप कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति देखते हैं तो कृपया 911 पर कॉल करें।

एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय (Androscoggin County Sheriff Office) ने राइफल पकड़े हुए संदिग्ध की दो तस्वीरें फेसबुक पर साझा की हैं। यह भी कहा है कि इस घटना को कई अपराधियों ने अंजाम दिया है। संदिग्धों की पहचान करने में जनता से मदद मांगी है। सेंट्रल मेन मेडिकल सेंटर ने एक बयान जारी कर कहा कि बड़े पैमाने पर लोग मारे गए हैं। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...