HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. America Storm : अमेरिका में तूफान से भयावह हैं हालात, 7 लोगों की गई जान, विनाशकारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी जारी

America Storm : अमेरिका में तूफान से भयावह हैं हालात, 7 लोगों की गई जान, विनाशकारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी जारी

अमेरिका के मध्य-पश्चिम और दक्षिण के कुछ क्षेत्रों में भीषण तूफान ने व्यापक तबाही मचाई है। तूफान की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

America Storm : अमेरिका के मध्य-पश्चिम और दक्षिण के कुछ क्षेत्रों में भीषण तूफान ने व्यापक तबाही मचाई है। तूफान की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। तूफान हवाओं की वजह से कई घरों की छतें उड़ गईं हैं, पेड़ उखड़ गए हैं, बिजली के खंभे गिर गए हैं। तूफान की चपेट में आने से सात लोगों की मौत भी हो गई है। हालात को देखते हुए मौसम विभाग और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है। हालात को देखते हुए मौसम विभाग और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है।

पढ़ें :- Trump-Jinping Tax War : दोनों देशों में बढ़ी टैरिफ की जंग, अब चीन ने अमेरिका पर लगाया 84 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने अमेरिका के दक्षिण और मध्य-पश्चिम में बाढ़ की चेतावनी जारी की है, क्योंकि एक शक्तिशाली बवंडर ने टेक्सास से मिशिगन तक देश को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। लगभग 15 मिलियन लोग ओहायो से मिसिसिपी तक तूफान की चपेट में हैं, जिनमें नैशविले, टेनेसी और ट्यूपेलो, मिसिसिपी के लोग भी शामिल हैं। लगभग 6 मिलियन लोग सीधे तूफान की चपेट में हैं।

मुसीबत में हैं लोग
ओक्लाहोमा से इंडियाना तक बवंडरों का विनाशकारी रूप देखने को मिला है। टेनेसी के गवर्नर बिल ली ने कहा कि तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि हालात भयावह हैं और लोग मुसीबत में हैं।

वैज्ञानिकों का कहना है कि अस्थिर वातावरण, तेज हवाएं, खाड़ी से देश के मध्य भाग में आने वाली नमी और दिन के समय की गर्मी खराब मौसम के लिए जिम्मेदार है। आने वाले दिनों में दक्षिण और मध्य-पश्चिम में भीषण बाढ़ का भी खतरा है, क्योंकि पूर्व की ओर बढ़ रहा भयंकर तूफान खतरनाक होता जा रहा है।

पढ़ें :- 26/11 Mumbai Attack : साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा को जल्द ही अमेरिका से लाया जा सकता है भारत, पाक का नापाक चेहरा होगा उजागर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...