1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के बीच उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस-AAP पर साधा निशाना, बोले-और लड़ो आपस में…

दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के बीच उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस-AAP पर साधा निशाना, बोले-और लड़ो आपस में…

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के पक्ष में आ रहे हैं। अब तक के डेटा के अनुसार, बीजेपी 42 सीटों पर आगे चल रही है जबकि AAP सिर्फ 28 सीटों पर बढ़त हासिल कर पाई है। वोटों की गिनती के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने एक्स पर कांग्रेस और AAP पर निशाना साधा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की आज मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान बीजेपी के पक्ष में आ रहे हैं। अब तक के डेटा के अनुसार, बीजेपी 42 सीटों पर आगे चल रही है जबकि AAP सिर्फ 28 सीटों पर बढ़त हासिल कर पाई है। वोटों की गिनती के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने एक्स पर कांग्रेस और AAP पर निशाना साधा है।

पढ़ें :- Video- बेलगावी में अखंड हिंदू सम्मेलन जुलूस के दौरान दरगाह की तरफ तीर चलाने का इशारा करने वाली हर्षिता ठाकुर पर FIR

उमर अब्दुल्ला ने  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘महाभारत’ सीरियल का एक सीन शेयर करते हुए उमर अब्दुल्ला ने सिर्फ इतना लिखा, ‘और लड़ो आपस में!’… साफ है कि उनका इशारा दिल्ली में कांग्रेस और AAP के अलग-अलग चुनाव लड़ने के फैसले पर है।

पढ़ें :- VIDEO: पाकिस्तान में फिर हुई इंसानियत शर्मशार, अध्यापक ने अल्पसंख्यक बच्ची को स्कूल में बेरहमी से पीटा

कांग्रेस और AAP केंद्र में इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं, लेकिन विधानसभा चुनावों में यह गठबंधन काम नहीं करता है। पहले हरियाणा और फिर दिल्ली में कांग्रेस और AAP ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा और दोनों ही जगह बीजेपी को फायदा हुआ। दिल्ली में पांच फरवरी को वोट डाले गए थे। नतीजों से पहले जारी हुए एग्जिट पोल्स में बताया गया था कि अबकी बार बीजेपी के लिए दिल्ली दूर नहीं है यानी एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बहुमत मिलता बताया गया था। शुरुआती रुझानों में एग्जिट पोल सही साबित होते दिख रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...