अमित शाह (Amit Shah) ने विपक्षी दलों और राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर भी बात की। मुख्य विपक्षी दलों के सवाल पर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि ये तो देश की जनता को तय करना है, अभी तो जनता ने किसी को भी मुख्य विपक्षी पार्टी का लेबल लोकसभा में नहीं दिया है। देश एकतरफा मोदी जी के साथ आगे बढ़ रहा है।
Amit Shah Interview: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। चुनाव को लेकर कई तरह के दावे भी किए जा रहे हैं। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने 2024 चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में एक बार फिर भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
इस दौरान अमित शाह (Amit Shah) ने विपक्षी दलों और राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर भी बात की। मुख्य विपक्षी दलों के सवाल पर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि ये तो देश की जनता को तय करना है, अभी तो जनता ने किसी को भी मुख्य विपक्षी पार्टी का लेबल लोकसभा में नहीं दिया है। देश एकतरफा मोदी जी के साथ आगे बढ़ रहा है। मोदी जी के खिलाफ 2002 से साजिश हो रही है। हजारों साजिशों के बावजूद सच सामने आता है लेकिन हर बार, मोदी जी मजबूत और अधिक लोकप्रिय बनकर सामने आते हैं।
वहीं, इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा पर भी अमित शाह (Amit Shah) से सवाल पूछा गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, अभी तीन राज्यों में चुनाव हैं, देख लेना कितना असर होता है। पूर्वोत्तर में होने वाले विधानसभा चुनावों का जिक्र कर अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने उत्तर-पूर्व और भारत के बाकी के हिस्सों के बीच जो मन की दूरी थी उसे समाप्त कर दिया है।
गृहमंत्री ने कहा कि, आज उत्तर-पूर्व के लोगों को मन से लगता है कि बाकी हिस्सों में हमारा सम्मान है। बाकी राज्यों से लोग उत्तर-पूर्व जाते हैं तो वे उनका भी सम्मान करते हैं। बता दें कि त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा, जबकि मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को लोग वोट डालेंगे। तीनों राज्यों के चुनाव परिणाम 2 मार्च को आएंगे।