HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Amitabh Bachchan 82nd Birthday : बिग बी ने ‘जलसा’ आवास पर जमा फैंस का ऐसे किया अभिवादन, देखें VIDEO

Amitabh Bachchan 82nd Birthday : बिग बी ने ‘जलसा’ आवास पर जमा फैंस का ऐसे किया अभिवादन, देखें VIDEO

बिग बी अमिताभ बच्चन (Big B Amitabh Bachchan) ने 11 अक्टूबर को अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मिदन पर मुंबई में उनके जलसा आवास (Jalsa Residence) के बाहर सुबह से उनके फैंस का जमावड़ा लगा हुआ है। उनके फैंस निराश ना हो बिग बी अमिताभ बच्चन (Big B Amitabh Bachchan) घर से बाहर गेट तक आकर फैंस का अभिवादन किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। बिग बी अमिताभ बच्चन (Big B Amitabh Bachchan) ने 11 अक्टूबर को अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मिदन पर मुंबई में उनके जलसा आवास (Jalsa Residence) के बाहर सुबह से उनके फैंस का जमावड़ा लगा हुआ है। उनके फैंस निराश ना हो बिग बी अमिताभ बच्चन (Big B Amitabh Bachchan) घर से बाहर गेट तक आकर फैंस का अभिवादन किया।

पढ़ें :- Viral video: Christmas पर हजरतगंज के कैथड्रल चर्च के पास हरे कृष्णा..कृष्णा कृष्णा हरे हरे के भजन के साथ सेलिब्रेशन

पढ़ें :- Heartbreaking video: आगरा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बंपर में फंसे दो युवकों को घसीटता रहा ड्राइवर, नही लगाई ब्रेक

वीडियो में देखा जा सकता है कि बिग बी अमिताभ बच्चन (Big B Amitabh Bachchan) अपने जुहू आवास जलसा से बाहर निकलकर बाहर आते हैं। गेट के पास खड़े होकर वे अपने फैंस के सपने जन्मदिन का मुबारकबाद देने वाले फैंस का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।

11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में अमिताभ बच्चन का हुआ था जन्म

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का जन्म 11 अक्टूबर, 1942 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में महान कवि हरिवंश राय बच्चन (Great poet Harivansh Rai Bachchan in Allahabad, Uttar Pradesh) और तेजी बच्चन के घर हुआ था। उनके एक भाई भी हैं जिनका नाम अजिताभ है। उन्होंने उत्तर प्रदेश से अपनी शिक्षा पूरी की और एक फिल्म स्टार के रूप में काम की तलाश में बॉम्बे चले आये। जहां पर कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई।जिनके फैंस आज देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...