1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Amritsar Liquor Case : जहरीली शराब पीने से अमृतसर में 14 लोगों की मौत, कई की हालत नाजुक

Amritsar Liquor Case : जहरीली शराब पीने से अमृतसर में 14 लोगों की मौत, कई की हालत नाजुक

Amritsar Liquor Case : पंजाब के अमृतसर के मजीठा  (Majitha) इलाके के तीन गांवों में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से करीब 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई की हालत नाजुक बनी हुई है। यह पंजाब में 3 साल में चौथी बड़ी जहरीली शराब त्रासदी (Poisonous Liquor Tragedy) है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Amritsar Liquor Case : पंजाब के अमृतसर के मजीठा  (Majitha) इलाके के तीन गांवों में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से करीब 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई की हालत नाजुक बनी हुई है। यह पंजाब में 3 साल में चौथी बड़ी जहरीली शराब त्रासदी (Poisonous Liquor Tragedy) है। जानकारी के मुताबिक, भंगाली और मरारी कलां गांव से तीन-तीन युवक, जबकि थड़ेवाल गांव से दो लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने आशंका जताई है कि मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है, क्योंकि कुछ लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

पढ़ें :- Video-संजय निषाद, बोले- नीतीश कुमार ने नक़ाब छू दिया तो इतना पीछे पड़ गए, कहीं और छू देते तो क्या होता?

घटना की सूचना मिलने के बाद डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी (Deputy Commissioner Sakshi Sahni) ने उन गांवों का दौरा किया, जहां जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं और प्रभावित परिवारों को चिकित्सा सहायता सुनिश्चित कर रहे हैं।

पुलिस को बिना बताए किया अंतिम संस्कार

मजीठा के SHO अबताब सिंह (SHO  Majitha Abtab Singh) ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह साफ हो गया है कि सभी लोगों ने रविवार शाम को एक ही जगह से शराब खरीदी और पी थी। सोमवार सुबह कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और उनकी मौत हो गई। दुखद बात ये है कि स्थानीय लोगों ने शवों का अंतिम संस्कार पुलिस को बिना सूचना दिए ही कर दिया। पुलिस को देर शाम इस मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि शराब कहां से लाई गई थी और इसमें क्या मिलाया गया था।

घटनास्थल पर सन्नाटा पसरा हुआ है और गांवों में डर का माहौल

पढ़ें :- IPL ऑक्शन में प्रशांत वीर ने 30 लाख से 14.20 करोड़ तक पहुंकर मचाया तहलका, रचा इतिहास

घटनास्थल पर सन्नाटा पसरा हुआ है और गांवों में डर का माहौल है। लोग इस बात को लेकर गुस्से में हैं कि इतनी बड़ी घटना हुई, फिर भी कुछ लोगों ने जानकारी छिपाई। पुलिस अब अवैध शराब (Illegal Liquor) के नेटवर्क को लेकर भी छानबीन कर रही है। स्थानीय लोगों ने सरकार से इस घटना की उच्चस्तरीय जांच और जहरीली शराब (Poisonous Liquor) बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...