बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच जनशक्ति जनता दल (JJD) प्रमुख तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने महुआ विधानसभा क्षेत्र (Mahua Assembly Constituency) से अपनी उम्मीदवारी को मजबूत करने के लिए एक अनोखा चुनावी वादा किया है।
महुआ। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच जनशक्ति जनता दल (JJD) प्रमुख तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने महुआ विधानसभा क्षेत्र (Mahua Assembly Constituency) से अपनी उम्मीदवारी को मजबूत करने के लिए एक अनोखा चुनावी वादा किया है। उन्होंने कहा कि यदि वे चुनाव जीतते हैं, तो महुआ में एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) बनवाएंगे और यहां भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच मैच भी कराएंगे।
तेजप्रताप यादव का चुनावी वादा : महुआ के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा भारत-पाक मैच, टॉस हम ही कराएंगे#TejPratapYadav Tej Pratap Yadav #RJD #INDvsPAK pic.twitter.com/q1ShLuMdrv
— santosh singh (@SantoshGaharwar) October 26, 2025