अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी से पहले की रस्में जोरों से चल रही हैं जहां अंबानी लेडीज के लुक्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। अनंत-राधिका के मेहंदी से नीता अंबानी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
Anant Ambani-Radhika Merchant wedding: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी से पहले की रस्में जोरों से चल रही हैं जहां अंबानी लेडीज के लुक्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। अनंत-राधिका के मेहंदी से नीता अंबानी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। नीता अंबानी की ये लेटेस्ट तस्वीरें देख आप भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
आपको बता दें, अंबानी परिवार की बहू नीता की सादगी और उनके शानदार फैशन ने महफिल में चार चांद लगा दिए। अनंत-राधिका की मेहंदी में नीता अंबानी ने जो ज्वेलरी रिपीट की वो उन्होंने ईशा अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में पहन चुकी हैं।
10 जुलाई, 2024 को अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के लिए एक भव्य मेहंदी समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम में नीता अंबानी का लुक बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। नीता ने मशहूर डिजाइनर टीम अबू जानी संदीप खोसला द्वारा तैयार की गई रॉयल साड़ी को पहनी थीं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- बंगाली फिल्म ‘टेक केयर भालोबासा’ जल्द होगी रिलीज, अभिनेता सुशोभन सोनू राय बड़े पर्दे पर करने जा रहे हैं डेब्यू
नीता अंबानी ने मोर के रंग का पन्ना हरा रंग का थाराड लहंगा पहना था, जिसे उन्होंने नीले रंग के सिल्क दुपट्टे और गोल्डन रंग के ब्लाउज के साथ पहना था। उनके मेकअप आर्टिस्ट ने उनका मेकअप बहुत ही बारीकी से किया था। अपने लुक को निखारने के लिए नीता अंबानी ने ग्लैम मेकअप और फ्रेंच बन हेयरस्टाइल चुना।
View this post on Instagram
पढ़ें :- पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू का ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बिगड़ा बैलेंस, बोलीं- 'मुद्दा गिरने का नहीं है...'
उन्होंने अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए मैचिंग इयररिंग्स और चूड़ियों के साथ एक बड़ा कुंदन डायमंड और गोल्ड नेकलेस भी पहना हुआ है। वहीं इस बार नीता अंबानी की साड़ी नहीं बल्कि उनकी रिपीट की गई ज्वेलरी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिन्हें उन्होंने पहले ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में पहना था।