छत्तीसगढ़ कैडर की महिला आईपीएस अंकिता शर्मा (Woman IPS Ankita Sharma) इन दिनों सुर्खियों में है। वजह ये है पिछले छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साई के सामने एक शख्स ने गुहार लगाई कि उसे आईपीएस अंकिता शर्मा (IPS Ankita Sharma) के पिता से बचाया जाए। वे उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।
IPS Ankita Sharma: छत्तीसगढ़ कैडर की महिला आईपीएस अंकिता शर्मा (Woman IPS Ankita Sharma) इन दिनों सुर्खियों में है। वजह ये है पिछले छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साई के सामने एक शख्स ने गुहार लगाई कि उसे आईपीएस अंकिता शर्मा (IPS Ankita Sharma) के पिता से बचाया जाए। वे उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।
आपको बता दें, अंकिता शर्मा (Ankita Sharma) होम कैडर छत्तीसगढ़ में साल 2018 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की अधिकारी हैं। इन्हें छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस बनने का भी गौरव हासिल हुआ। अंकिता शर्मा का जन्म 25 जून 1990 को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के गांव सिकोसा निवासी राकेश शर्मा व सविता शर्मा के घर हुआ।
इनका ननिहाल पाटन में है। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में अंकिता शर्मा को तीसरे प्रयास में सफलता मिली। पहले प्रयास में मुख्य परीक्षा पहुंचीं। दूसरे प्रयास में प्री भी पास नहीं कर पाई। तीसरे प्रयास में साल 2018 में 2023 रैंक पाकर आईपीएस बनीं
View this post on Instagram
पढ़ें :- AR Rehman and Saira divorce: AR रहमान और सायरा का इस हसीना के कारण हुआ तलाक, ऐसे हुआ खलासा
आईपीएस बनने के बाद अंकिता शर्मा को हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान फील्ड ट्रेनिंग के लिए छत्तीसगढ़ के घाटापारा में पहली पोस्टिंग दी गई थी। ट्रेनिंग के दौरान आईपीएस अंकिता शर्मा रायपुर आजाद चौक में सीएसपी रही हैं। मई 2022 में वह खैरागढ़ की एसपी बनी और नक्सल प्रभावित बस्तर में उन्हें नक्सल ऑपरेशन की इंचार्ज भी बनाया गया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- पूर्व मिस वर्ल्ड से शादी के बाद बिस्तर पर अननेचुरल $ex करता था पति, सुनाई आपबीती
आईपीएस अंकिता शर्मा की हाइट पांच फीट दस इंच है। इनकी मां की हाइट जरूर कम है। बाकी ननिहाल पक्ष में,पापा और भाई की हाइट भी ठीक है। पहले अंकिता शर्मा की हाइट भी कम ही थी, मगर कक्षा नौ व दस की पढ़ाई के दौरान कक्षा कक्ष और घर के मुख्य द्वार पर अक्सर लटका करती थी, जिसकी वजह हाइट बढ़ गई।
View this post on Instagram
भारतीय पुलिस सेवा की सबसे खूबसूरत आईपीएस अफसरों में से एक अंकिता शर्मा को छत्तीसगढ़ी व्यंजन में इनको मां के हाथ चीला और टमाटर मिर्च की सब्जी पसंद है। चौसाला भी अच्छा लगता है।
पढ़ें :- Sana Khan Pregnancy: 72 हफ्तों में Sana Khan फिर हुईं प्रेग्नेंट, खुद किया खुलासा
View this post on Instagram
आईपीएस अंकिता शर्मा कहती हैं कि तन की खूबसूरती की बजाय मन की खूबसूरती में यकीन रखती हैं। मन की खूबसूरती के लिए योगा, प्राणायाम और शारीरिक कसरत खूब करती हूं। खान-पान पर भी विशेष ध्यान देती हैं।
View this post on Instagram