मोदी सरकार की तरफ से मेक इन इंडिया (Make in India) मुहिम के तहत स्मार्ट टीवी, स्मार्टवॉच और स्पीकर जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट (Electronic Products) के प्रोडक्शन को बढ़ावा देने में जुटी है। देश में इन प्रोडक्ट के बनने लागत में कमी आएगी और प्रोडक्ट सस्ते में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
Make In India : मोदी सरकार की तरफ से मेक इन इंडिया (Make in India) मुहिम के तहत स्मार्ट टीवी, स्मार्टवॉच और स्पीकर जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट (Electronic Products) के प्रोडक्शन को बढ़ावा देने में जुटी है। देश में इन प्रोडक्ट के बनने लागत में कमी आएगी और प्रोडक्ट सस्ते में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक और होम एप्लाएंसेस ब्रांड एलिस्टा (Electronics and home appliances brand Elista) ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ एक एमओयू (MoU) साइन किया है। जिसके तहत एलिस्टा आंध्र प्रदेश में 100 करोड़ रुपये की लागत से अपनी दूसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Manufacturing Unit) शुरू की जाएगी। एलिस्टा की ओर से हाल ही में 1.32 लाख स्क्वॉयर फीट में एक मॉडर्न फैसिलिटी (Modern facility) आंध्र प्रदेश में शुरू करने का ऐलान किया गया है। इसके लिए करीब 250 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यह आंध्र प्रदेश में शुरू होने वाला एलिस्टा का दूसरा प्लांट है।
मैन्युफैक्चरिंग प्लांट (Manufacturing plant) दिसंबर 2024 या फिर 2025 के शुरुआत तक चालू होने की उम्मीद है। प्लांट में स्मार्ट टीवी, स्मार्टवॉच और स्पीकर जैसे कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाए जाएंगे। कंपनी अगले वित्त वर्ष से इस कैटेगरी से 50 करोड़ रुपये रेवेन्यू जनरेट करने की योजना बना रही है। इस प्लांट में 10 लाख स्मार्चवॉच और 2 लाख स्पीकर के प्रोडक्शन की क्षमता होगी।
इसके साथ ही 500 लोगों को रोजगार मिलेगा। पहले प्लांट में टीवी और एलईडी मॉनिटर की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी, जबकि दूसरे प्लांट में ऑडियो स्पीकर, स्मार्टवॉच और लॉर्ज एप्लाइंसेस का प्रोडक्शन होगा।