HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लोकसभा में सरकार पर बरसे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बोले- मोदी का मेक इन इंडिया अच्छा आईडिया, लेकिन फेल हो गए …

लोकसभा में सरकार पर बरसे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बोले- मोदी का मेक इन इंडिया अच्छा आईडिया, लेकिन फेल हो गए …

बजट सत्र पर राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर आयोजित चर्चा में सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Leader of Opposition Rahul Gandhi)  ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केन्द्र की मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ (Make in India) आईडिया बेहतरीन था लेकिन मोदी जी फेल हो गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली: बजट सत्र पर राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर आयोजित चर्चा में सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Leader of Opposition Rahul Gandhi)  ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केन्द्र की मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ (Make in India) आईडिया बेहतरीन था लेकिन मोदी जी फेल हो गए। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने यह भी कहा कि देश में असमानता लगातार बढ़ती जा रही है।

पढ़ें :- जब सस्ते रेट में दवाईंयां हैं उपलब्ध तो यूपी का स्वास्थ्य विभाग मंहगी दरों पर क्यूं कर खरीददारी? जांच में कई चर्चित चेहरों का बेनकाब होना तय

इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यह भी कहा कि चीन को लेकर सेना का बयान पीएम के बयान से अलग है। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया (Make in India) फेल हुआ इसी वजह से चीन भारत में घुसने की हिम्मत कर पा रहा है। क्योंकि उनके उद्योग मजबूत हैं, जो देश को मजबूत बना रहे हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  के इतना बोलते ही किरेन रिरिजू उठ खड़े हुए। रिजिजू ने कहा कि सीरियस मुद्दों पर आप अपने मन से कुछ भी नहीं बोल सकते।

पढ़ें :- Pulwama Attack: पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, तमाम नेताओं ने पुलवामा हमले के शहीदों को किया याद; जानें- किसने क्या कहा

राहुल गांधी ने एक बार फिर से जाति जनगणना का मुद्दा उठाया

लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर से जाति जनगणना का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि देश में कुल जनसंख्या की 50 फीसदी आबादी पिछड़ी है। लेकिन उनकी भूमिका कम है। उन्होंने कहा कि देश के बड़े कॉरपोरेट्स और मीडिया हाउसेस को देखें तो किसी पर भी पिछड़ों का मालिकाना हक नहीं है। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा ऐसा होगा जब देश में जाति जनगणना हो जाएगी।

पीएम की तरफ किया इशारा

रायबरेली से कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वह उनकी तरफ देख नहीं रहे हैं। जिसके बाद किरेन रिजिजू ने कहा आप अपना काम करिए। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि पीएम देख नहीं रहे हैं लेकिन आपको सुन रहे हैं। जिसके बाद राहुल गांधी ने फिर से बोलना शुरू किया।

महाराष्ट्र चुनाव पर उठाया सवाल , शिर्डी की एक बिल्डिंग में सात हजार नए वोटर एड हुए 

पढ़ें :- India-US Trade: भारत-अमेरिका के बीच दोगुना होगा व्यापार, मोदी-ट्रंप ने तय किया 500 बिलियन डॉलर का लक्ष्य

सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महाराष्ट्र का जिक्र करते हुए कहा कि यहां पिछले पांच साल में जितने वोटर्स नहीं जुड़े थे उससे ज्यादा लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बाद और विधानसभा चुनाव से पहले सिर्फ पांच महीने में जुड़ गए। उन्होंने कहा कि शिर्डी की एक बिल्डिंग में सात हजार नए वोटर एड हुए हैं। इस पर जब बीजेपी सांसदों ने हंगामा किया तो राहुल गांधी ने कहा कि वह कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं, लेकिन इसमें कुछ न कुच प्रॉब्लम ज़रूर है।

एड्रेस सहित दिया जाए नए वोटर्स का नाम

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि हमने चुनाव आयोग (Election Commission) से कहा है कि हम आरोप नहीं लगा रहे लेकिन हमें लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की वोटर लिस्ट दे दीजिए लेकिन नहीं मिली। जिसके बाद एक बार फिर बीजेपी सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। आगे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी महाराष्ट्र की तरह ज्यादा लोगों ने वोट किया था। हम इलेक्शन कमीशन (Election Commission) से नाम और पता मांग रहे हैं जिन वोटर्स ने वोट किया जिससे टैली किया जा सके कि नए वोटर कौन हैं।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर दोहराया कि वह कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं बल्कि सदन के पटल पर कह रहे हैं कि चुनाव आयोग कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और एनसीपी (शरद पवार) को महाराष्ट्र चुनाव का डाटा उपलब्ध करा दे। जिससे यह पता चल सके कि कितने वोटर्स हटाए गए हैं, कितने जोड़े किए गए हैं और कहां से जोड़े गए हैं? अब देखना दिलचस्प होगा कि राहुल गांधी ने जो सवाल उठाए हैं उन पर पीएम मोदी लोकसभा में मंगलवार को क्या कुछ बोलते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...