HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रामपुर MP-MLA कोर्ट से आजम खान को एक और झटका, सात साल की सजा और 5 लाख का लगा जुर्माना

रामपुर MP-MLA कोर्ट से आजम खान को एक और झटका, सात साल की सजा और 5 लाख का लगा जुर्माना

सपा नेता आजम खान (Azam Khan)  को सोमवार को दोहरे झटके लगा है। पहले तो इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की ओर से मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट (Maulana Mohammad Ali Jauhar Trust) की याचिका हाईकोर्ट से खारिज हो गई। बाद में रामपुर-एमपी एमएलए कोर्ट (Rampur-MP MLA Court) से आजम खान (Azam Khan) को एक और झटका लगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

रामपुर। सपा नेता आजम खान (Azam Khan)  को सोमवार को दोहरे झटके लगा है। पहले तो इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की ओर से मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट (Maulana Mohammad Ali Jauhar Trust) की याचिका हाईकोर्ट से खारिज हो गई। बाद में रामपुर-एमपी एमएलए कोर्ट (Rampur-MP MLA Court) से आजम खान (Azam Khan) को एक और झटका लगा। कोर्ट ने खान को सुनाई 7 साल जबकि बाकी दोषियों को 5 साल की सजा सुनाई। यह सजा डूंगरपुर प्रकरण मे हुई है। आजम खान को आईपीसी धारा 427,504,506, 447 और 120B के तहत दोषी करार दिया गया था। इस मामले में आजम खान (Azam Khan) , पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद खान, ठेकेदार बरकत अली, रिटायर्ड सीओ आले हसन दोषी पाए गए हैं। आज चारों को सजा हुई। सजा सुनाए जाने के दौरान आजम खान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीतापुर जेल से पेशी हुई।

पढ़ें :- आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से झटका, CJI ने लगाई फटकार, कहा-जौहर यूनिवर्सिटी मामले में मंत्री पद का किया दुरुपयोग

गौरतलब है कि सपा सरकार के शासनकाल में डूंगरपुर में आसरा आवास बनाए गए थे। इस जगह पर पहले से कुछ लोगों के मकान बने हुए थे। आरोप था कि सरकारी जमीन पर बताकर वर्ष 2016 में तोड़ दिया गया था। इस मामले में पीड़ितों ने लूटपाट का आरोप भी लगाया था। वर्ष 2019 में बीजेपी सरकार आने पर रामपुर के गंज थाने में इस मामले में करीब एक दर्जन अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए थे। आरोप लगाया कि सपा सरकार में आजम खान के इशारे पर पुलिस और सपाइयों ने आसरा आवास बनाने के लिए उनके घरों को जबरन खाली कराया था। वहां पहले से बने मकानों पर बुलडोजर भी चलवाकर ध्वस्त कर दिया गया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...