HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कांग्रेस में शामिल हुए युवा हल्ला बोल के संस्थापक अनुपम, कहा-आज हमारे देश में जो लड़ाई चल रही है, वो दो ताकतों के बीच

कांग्रेस में शामिल हुए युवा हल्ला बोल के संस्थापक अनुपम, कहा-आज हमारे देश में जो लड़ाई चल रही है, वो दो ताकतों के बीच

युवाओं के मुद्दे पर मुखर होकर अपनी बात रखने वाले युवा हल्ला बोल के संस्थापक अनुपम कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, पवन खेड़ा समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में अनुपम कांग्रेस में शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, कांग्रेस और राहुल गांधी जी बेरोजगारी का मुद्दा लगातार उठाते रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। युवाओं के मुद्दे पर मुखर होकर अपनी बात रखने वाले युवा हल्ला बोल के संस्थापक अनुपम कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, पवन खेड़ा समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में अनुपम कांग्रेस में शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, कांग्रेस और राहुल गांधी जी बेरोजगारी का मुद्दा लगातार उठाते रहे हैं। हमारे साथी अनुपम जी ने 113 संगठनों का एक मंच बनाया और उस मंच के माध्यम से इन्होंने प्रदर्शन किए, जेल भी गए। अग्निपथ योजना का भी भरपूर विरोध किया। इनकी संगठन की समझ बहुत अच्छी है, मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस परिवार के साथ अनुपम जी युवाओं की आवाज को और अच्छे से बुलंद कर सकेंगे।

पढ़ें :- Vinesh Phogat-Bajrang Punia: कांग्रेस में शामिल हुए विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया, इस सीट से लड़ सकतें हैं चुनाव

कांग्रेस में शामिल होने के बाद अनुपम ने कहा, आज हमारे देश में जो लड़ाई चल रही है, वो दो ताकतों के बीच है। एक ताकत-इस देश को बेचना चाहती है। दूसरी ताकत-इस देश को बचाना चाहती है। एक हैं जो भारत को तोड़ना चाहते हैं और दूसरे हैं जो भारत को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। न्याय के लिए नैतिक बल चाहिए, वो नैतिक बल आज की राजनीति में सबसे ज्यादा राहुल गांधी जी के पास है। इसलिए हम कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हैं। हमें ये अवसर देने के लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूं।

वहीं, इस मौके पर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा, अनुपम जी लगातार बिहार में एक्टिव रहे हैं। बिहार के हर जिले में NEET पेपर लीक और बेरोजगारी से जुड़े मुद्दों पर इनका आंदोलन चलता रहा है। आज हम अनुपम जी का स्वागत करते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि ये कांग्रेस संगठन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

 

 

पढ़ें :- Lok sabha election 2024: बिहार में BJP को लगा झटका, अजय निषाद ने छोड़ी बीजेपी, ज्वॉइन किया कांग्रेस

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...