HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Benefits of eating Gud ki Roti: शरीर में खून की कमी को दूर करने के अलावा गुड़ की रोटी खाने के होते हैं ये फायदें

Benefits of eating Gud ki Roti: शरीर में खून की कमी को दूर करने के अलावा गुड़ की रोटी खाने के होते हैं ये फायदें

ठंड के मौसम में गुड़ का सेवन करने से सेहत को कई फायदे होते हैं। गुड़ का सेवन करने से इम्यून सिस्टम बेहतर होता है। गुड़ में कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, पोटैशियम, आयरन और जिंक जैसे तमाम पोषक तत्व पाये जाते हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of eating Jaggery Roti:  ठंड के मौसम में गुड़ का सेवन करने से सेहत को कई फायदे होते हैं। गुड़ का सेवन करने से इम्यून सिस्टम बेहतर होता है। गुड़ में कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, पोटैशियम, आयरन और जिंक जैसे तमाम पोषक तत्व पाये जाते हैं। जो शरीर को कई रोगो से तो दूर रखता ही है तमाम दिक्कतों से भी छुटकारा दिलाता है।

पढ़ें :- लंच में बाद या फिर शाम को जब कुछ खाने का करें मन तो ट्राई करें हेल्दी काबुली चने की चाट, ये है बनाने का तरीका

अगर आप रोटी के साथ गुड़ (Jaggery) या गुड़ की रोटी (Jaggery Roti) बनाकर खाते हैं तो इससे इम्यून सिस्टम बेहतर होता है। सर्दियों में शरीर गर्म रखता है। इसके अलावा जिन लोगो को खून की कमी की दिक्कत है और एनीमिया से ग्रसित हैं उनके लिए गुड़ की रोटी फायदेमंद होती है।

गुड़ की रोटी (Jaggery Roti)  का सेवन करने से पाचन बेहतर होता है इससे संबंधित समस्याएं दूर होती है। इसके अलावा सर्दियों में होने वाली सर्दी, जुकाम में आराम देती हैं। हार्ट को बेहतर करता है।

गुड़ (Jaggery)की रोटी बनाने का तरीका

गुड़ (Jaggery) की रोटी बनाने के लिए सबसे पहले तिल एक कढ़ाई में डालकर धीमी आंच पर भून लीजिए हल्का सुनहरा होने तक इसे भूनें। फिर मिक्सर में दरदरा पीस लें। इसके बाद कढ़ाई में तीन चम्मच तेल डालें और उसमें बेसन डालकर मीडियम आंच पर भूनें। बेसन को भी सुनहरा भून लीजिए। अब गेहूं का आटा, गुड़, भुना हुआ तिल और बेसन को मिला लें। फिर इसका आटा गूंथ लें और रोटी बना लें। गर्मा गर्म खाएं।

पढ़ें :- Bajre ki Roti: बाजरे की रोटी बनाने पर टूट जाती है तो ये है बाजरे की रोटी बनाने का आसान तरीका

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...