HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Apple Scary Fast: हेलोवीन पर एपल एक स्पेशल इवेंट का करेगा आयोजन, कंपनी लॉन्च कर सकती है ये नए प्रोडक्ट

Apple Scary Fast: हेलोवीन पर एपल एक स्पेशल इवेंट का करेगा आयोजन, कंपनी लॉन्च कर सकती है ये नए प्रोडक्ट

Apple Scary Fast, Special Event: हेलोवीन (Halloween 2023) के मौके पर दुनिया की जानी-मानी कंपनी एपल (Apple) 31 अक्टूबर को एक स्पेशल इवेंट का आयोजन करेगी। इस इवेंट के लिए कंपनी की ओर से ऑफिशियल मीडिया इनवाइट भेजा गया है। जिसके लिए टैगलाइन Scary Fast रखा है और ये एक वर्चुअल इवेंट होगा।

By Abhimanyu 
Updated Date

Scary Fast Apple Event: हेलोवीन (Halloween 2023) के मौके पर दुनिया की जानी-मानी कंपनी एपल (Apple) 31 अक्टूबर को एक स्पेशल इवेंट का आयोजन करेगी। इस इवेंट के लिए कंपनी की ओर से ऑफिशियल मीडिया इनवाइट भेजा गया है। जिसके लिए टैगलाइन Scary Fast रखा है और ये एक वर्चुअल इवेंट होगा।

पढ़ें :- iPhone 14 Plus में आयी समस्या! एपल ने वापस मंगाए फोन; ऐसे क्लेम करें फ्री रिफंड

एपल के इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Apple.com पर की जाएगी। जिसे भारत में 31 अक्टूबर को करीब 5:30AM देखा जा सकेगा। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग YouTube पर होने की भी संभावना है। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो इस इवेंट में एपल नए iMac और MacBook Pro को लॉन्च कर सकता है। जल्द ही नए मॉडल्स लॉन्च हो सकते हैं। इसके अलावा इवेंट में कंपनी M3 प्रोसेसर को पेश किया जा सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...