1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Arbi Kebab Recipe: आज नवरात्रि के अंतिम दिन बनाएं टेस्टी अरबी के कबाब

Arbi Kebab Recipe: आज नवरात्रि के अंतिम दिन बनाएं टेस्टी अरबी के कबाब

खाने में टेस्टी के साथ साथ आपो कुछ अलग फील कराएगा। अरबी के कबाब बनाने में बहुत आसान होने के साथ साथ समय भी कम लगता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Arbi Kebab Recipe: आज नवरात्रि का नवां दिन यानि नवमी है। आज व्रत का अंतिम दिन है। अगर आप पूरे नौ दिन आलू और कुटू के आटे की पूड़ी और अन्य चीजें खा खाकर बोर हो गई हैं तो आज आप लंच या डीनर में अरबी के कबाब ट्राई कर सकती हैं। खाने में टेस्टी के साथ साथ आपो कुछ अलग फील कराएगा। अरबी के कबाब (Arbi Kebab Recipe)बनाने में बहुत आसान होने के साथ साथ समय भी कम लगता है।

पढ़ें :- नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा के पास स्थापित नारियल, कलश और चावल को फेंकने की बजाय ये करें काम
Arbi Kebab Recipe

Image Source Google

अरबी के कबाब (Arbi Kebab Recipe) बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री

2 कप उबले हुई अरबी

1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर

पढ़ें :- Do not eat such things after Navratri fast: नवरात्रि का व्रत खोलने के बात बिल्कुल न करें इन चीजों का सेवन

1/2 कप कुट्टू का आटा

4 बारीक कटी हुई हरी मिर्च

सेंधा नमक स्वादानुसार

अरबी के कबाब (Arbi Kebab Recipe)  बनाने का तरीका

अरबी के कबाब (Arbi Kebab Recipe)  बनाने के लिए सबसे पहले अरबी को उबाल कर छील लें और अच्छे से मैश कर लें। अब एक बाउल में सारी सामग्रियों को रख लें और उन्हें अच्छी तरह से मिला लें और गोल आकार कबाब की तरह टिक्की बना लें।

पढ़ें :- Navratri Navami: मां को प्रसन्न करने के लिए नवमी के दिन इस तरह से हलवा चना बनाकर लगाएं भोग

अब एक नॉनस्टिक पैन लीजिए और उसमें देसी घी गर्म कीजिए। फिर इसमें इन कबाब की टिक्कियों को हल्के हाथ और धीमी धीमी आंच पर फ्राई कर लीजिए। जब अरबी के कबाब (Arbi Kebab Recipe)लाल हो जाएं तो इसे इमली के व्रत वाली मीठी या खट्टी चटनी के साथ टेस्ट लें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...