1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां, वरना हो सकता है हादसा

कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां, वरना हो सकता है हादसा

शायद ही कोई घर हो जहां फ्रिज का इस्तेमाल न होता है। हर घर में फ्रिज होता है। वैसे तो ये सुरक्षित घरेलू उपकरण है लेकिन तब जब इसका बेहद सावधानी पूर्वक इस्तेमाल किया जाएं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

शायद ही कोई घर हो जहां फ्रिज (Fridge) का इस्तेमाल न होता है। हर घर में फ्रिज होता है। वैसे तो ये सुरक्षित घरेलू उपकरण है लेकिन तब जब इसका बेहद सावधानी पूर्वक इस्तेमाल किया जाएं। जरा सी लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है।

पढ़ें :- Chandrayaan-3 Mission: 'प्रज्ञान-विक्रम से नहीं मिल रहा सिग्नल', एक्टिव नहीं हुए तो ISRO का ये होगा अगला कदम

चलिए बताते है फ्रिज (Fridge)  के सुरक्षित इस्तेमाल करने के तरीके। सबसे पहले तो कभी भी फ्रिज को ऐसी जगह पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जहां पर बिजली फ्लकचुएट करती है। दरअसल ऐसा होने पर फ्रिज के कंप्रेसर पर दबाव बढ़ सकता है और खतरनाक साबित हो सकता।

कई बार ऐसा होता है जब आप फ्रिज में बर्फ जमने के लिए रखते है और यह लगातार जमती हुई चली जाती है ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए कि फ्रिज (Fridge)  को कुछ-कुछ घंटों पर खोलते रहें इससे बर्फ जमने की प्रक्रिया धीमी पड़ जाएगी और आपको उसका तापमान भी बढ़ा देना चाहिए।

फ्रिज में अगर किसी तरह की खराबी आती है खास तौर से कंप्रेसर वाले हिस्से में तो आपको इसे कंपनी के ही सर्विस सेंटर पर ले जाना चाहिए क्योंकि कंपनी में ओरिजिनल पार्ट्स की गारंटी दी जाती है।

अगर आप लोकल पार्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो इससे कंप्रेसर में धमाका हो सकता है। अगर आप लंबे समय से फ्रिज में कुछ भी सामान नहीं रख रहे हैं लेकिन यह लगातार चल रहा है तो आपको इसे खोलने से पहले या फिर इसमें कोई सामान रखने से पहले इसे पावर ऑफ कर देना चाहिए और तब इसे ऑन करना चाहिए क्योंकि इससे फ्रिज (Fridge)  में किसी तरह का धमाका नहीं होगा।

पढ़ें :- भारत में आईफोन खरीदने के लिए उमड़ी भारी भीड़, इस शख्स के हाथ लगा सबसे पहला iPhone 15 Pro Max

कभी भी फ्रिज (Fridge) को इस्तेमाल करने के दौरान इस का तापमान सबसे निम्नतम स्तर पर नहीं लाना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से फ्रिज के कंप्रेसर को जरूरत से ज्यादा दबाव डालना पड़ता है और यह काफी गर्म हो जाता है और इसके फटने की संभावना बनी रहती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...