HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Arshdeep Singh: यूएसए के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, कई दिग्गजों को पछाड़ा

Arshdeep Singh: यूएसए के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, कई दिग्गजों को पछाड़ा

Arshdeep Singh: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मैच में भारत ने यूएसए के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज कर सुपर 8 में अपनी जगह को पक्की कर ली है। इस मैच में भारत की जीत के हीरो तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह रहे, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। अपने इस प्रदर्शन के साथ ही अर्शदीप ने भारत के कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Arshdeep Singh: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मैच में भारत ने यूएसए के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज कर सुपर 8 में अपनी जगह को पक्की कर ली है। इस मैच में भारत की जीत के हीरो तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) रहे, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। अपने इस प्रदर्शन के साथ ही अर्शदीप ने भारत के कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।

पढ़ें :- तिलक वर्मा की तूफानी पारी और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी से जीती टीम इंडिया

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह टॉप पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के 10 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अश्विन ने साल 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। बुधवार को यूएसए के खिलाफ 9 रन देकर 4 विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े

4/9 – अर्शदीप सिंह बनाम यूएसए, न्यूयॉर्क, 2024

4/11 – आर अश्विन बनाम ऑस्ट्रेलिया, मीरपुर, 2014

पढ़ें :- IND vs NZ 3rd Test Day 2 : अश्विन-जडेजा ने 'कीवियों' को किया बेहाल, भारत की मुठ्ठी में मैच,दूसरे दिन गिरे 15 विकेट

4/12 – हरभजन सिंह बनाम इंग्लैंड, कोलंबो, 2012

4/13 – आरपी सिंह बनाम एसए, डरबन, 2007

4/19 – जहीर खान बनाम आईआरई, नॉटिंघम, 2009

4/21 – प्रज्ञान ओझा बनाम बांग्लादेश, नॉटिंघम, 2009

यूएसए बनाम भारत मैच का हाल

पढ़ें :- Test Ranking Update : यशस्वी जायसवाल की टेस्ट रैंकिंग के टॉप-3 में एंट्री; बुमराह-अश्विन को लगा तगड़ा झटका

न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए ने स्टीवन टेलर के 24 रन और नीतीश कुमार के 27 रन की पारी के बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन बनाए थे। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए। उन्होंने इस मैच में अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट हासिल किए, जिसमें सयान जहांगीर और एंड्रीस गोस का विकेट शामिल था। इसके बाद नितीश कुमार और हरमीत सिंह को भी चलता किया। अर्शदीप के अलावा हार्दिक पांड्या ने दो विकेट और अक्षर पटेल को एक विकेट मिला।

दूसरी पारी में 111 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। विराट कोहली पहले ओवर की दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद 10 रन के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा तीन रन बनाकर चलते बनें। इसके बाद ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव ने ने कुछ हद तक पारी को संभाला, लेकिन 39 रन के स्कोर पंत बोल्ड आउट हो गए। उन्होंने 18 रन की पारी खेली। पंत के आउट होने के बाद सूर्या ने शिवम दुबे के साथ सूझ-बूझ के साथ बल्लेबाजी की और टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। सूर्या 50 रन और दुबे 31 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...