HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Asad Encounter: जानिए आखिर कहां दफन होगा अतीक का बेटा असद, शव लेने पहुंचेगे नाना और मौसा

Asad Encounter: जानिए आखिर कहां दफन होगा अतीक का बेटा असद, शव लेने पहुंचेगे नाना और मौसा

बाहुबलि माफिया अतीक अहमद के के बेटे असद अहमद को गुरुवार को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया था। आज शुक्रवार को असद के शव को झांसी से प्रयागराज लाया जाएगा।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Asad Encounter:  बाहुबलि माफिया अतीक अहमद (Ateek Ahmed)के के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) को गुरुवार को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया था। आज शुक्रवार को असद के शव को झांसी से प्रयागराज लाया जाएगा। जहां उसके दादा दादी की कब्र के पास प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। असद को दफनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी है।

पढ़ें :- Holiday in UP : यूपी में 20 नवंबर को रहेगी छुट्टी, निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी किया

असद के शव को लेने के लिए उसके नाना, मामा, मौसा और तीन वकील झांसी पहुंच रहे हैं। उधर प्रयागराज में अतीक के घर पर आस पास रहने वाले लोग और करीबी रिश्तेदार असद के जनाजे की तैयारियों में शामिल हुए हैं।

क्योंकि असद के पिता अतीक अहमद (Ateek Ahmed), चाचा अशरफ पुलिस कस्टडी रिमांड में हैं। असद की मां शाइस्ता फरार चल रही हैं। दो बड़े बेटे उमर और अली जेल में बंद हैं, जबकि दो नाबालिग बेटे बाल संरक्षण गृह में हैं। ऐसे में नाना, मामा और मौसा सुपर्द-ए-ख़ाक की तैयारी करने में जुटे हैं।

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में पोस्टमॉर्टम

अतीक अहमद के बेटे असद अहमद  (Asad Ahmed)और उसके सहयोगी गुलाम के शवों को महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है। महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।

बेटे असद को आखिरी बार भी नहीं देख पाएगा अतीक

कोर्ट से रिमांड के आदेश होने के बाद अतीक अहमद (Ateek Ahmed) और अशरफ को लेने के लिए धूमनगंज पुलिस नैनी जेल से अपने साथ ले गई। वहीं, असद की मौत के बाद अतीक ने जनाजे में शामिल होने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी, लेकिन कोर्ट ने अर्जी मंजूर नहीं की। वहीं असद का शव लेने के लिए उसके नाना और मौसी झांसी जाएंगे। वहीं असद की मां जनाजे में शामिल हो सकती हैं। हालकिं बेटे के जनाजे में अतीक शामिल हो पाएगा या नहीं साफ तौर पर कहा नहीं जा सकता।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...