1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर महिला सैन्य अफसरों को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाला अशोका यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर अली खान गिरफ्तार

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर महिला सैन्य अफसरों को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाला अशोका यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर अली खान गिरफ्तार

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर प्रेस ब्रीफिंग करने वाली सैन्य अधिकारियों पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में राई स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान (Ashoka University professor Ali Khan) महमूदाबाद पर एक्शन लिया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

सोनीपत। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर प्रेस ब्रीफिंग करने वाली सैन्य अधिकारियों पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में राई स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान (Ashoka University professor Ali Khan) महमूदाबाद पर एक्शन लिया गया है। हरियाणा राज्य आयोग (Haryana State Commission) की चेयरपर्सन रेनू भाटिया की सिफारिश के बाद प्रोफेसर अली को रविवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कुछ देर में उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी।

पढ़ें :- Jodhpur Drone Show : भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में कहां-कहां दागी थीं राफेल-ब्रह्मोस मिसाइलें , मैप में दिखाया पाकिस्तान पर हमले का दृश्य

हरियाणा राज्य आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया (Haryana State Commission Chairperson Renu Bhatia) ने प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखकर प्रो. अली खान पर एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की थी। उन्होंने कहा था कि प्रो. अली खान (professor Ali Khan) पर मध्य प्रदेश की तर्ज पर कार्रवाई की जानी चाहिए। रेनू भाटिया (Renu Bhatia)ने पत्र में बताया था कि प्रोफेसर अली खान (professor Ali Khan)  ने देश की नामचीन बेटियों पर विवादित टिप्पणी की है।

इस पोस्ट को आधार बनाकर दी गई थी शिकायत

उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) की तर्ज पर आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। भाटिया कहा कि प्रोफेसर को यूनिवर्सिटी से तुरंत हटाया जाना चाहिए क्योंकि आरोपित ने देश की बेटियों का अपमान किया है। प्रो. ऐसे पेशे में है जहां युवाओं को संस्कार देने का काम किया जाता है लेकिन प्रो. अपने बयानों से जहर उगल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रो. अली खान के युवाओं को पढ़ाने का विषय तो मानवीयता है, लेकिन वे इसके विपरीत अमानवीयता पढ़ा रहे हैं।

पढ़ें :- 79th Independence Day : द्रौपदी मुर्मू, बोलीं- ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने सीमा पार आतंकियों के गढ़ को खत्म किया, पहलगाम आतंकी हमला था कायराना

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...