1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Ashwin Maharaj Bhajan: अश्विन महाराज का गाना ‘गणपति का करें अभिनन्दन’ सुन सभी हुए बप्पा की भक्ति में लीन

Ashwin Maharaj Bhajan: अश्विन महाराज का गाना ‘गणपति का करें अभिनन्दन’ सुन सभी हुए बप्पा की भक्ति में लीन

गणेश चतुर्थी के इस त्यौहार पर अश्विन महाराज सभी भक्तो के लिए भक्ति भाव से भरा गीत लेकर आये हैं गणपति का करे अभिनन्दन। आप को बता दें की इस पहले बोल रहा है कंकर को लोगों ने खूब पसंद किया था और उस गाने को ढेरसारी व्यूज़ भी मिले थे।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Ashwin Maharaj Bhajan: गणेश चतुर्थी के इस त्यौहार पर अश्विन महाराज सभी भक्तो के लिए भक्ति भाव से भरा गीत लेकर आये हैं गणपति का करे अभिनन्दन। आप को बता दें की इस पहले बोल रहा है कंकर को लोगों ने खूब पसंद किया था और उस गाने को ढेरसारी व्यूज़ भी मिले थे।

पढ़ें :- एआर रहमान, बोले- मुस्लिम होने की मिली सजा? बीते आठ वर्षों में सांप्रदायिक सोच की वजह से बॉलीवुड में मिला कम काम

गणेशोत्सव के इस अवसर पर गणपति का अभिनन्दन करें यह भक्ति गीत निश्चितरूप से लोगों को पसंद आएगा। अश्विन महाराज और सतीश त्रिपाठी द्वारा निर्देशित इस गाने के बोल राम गौतम ने लिखा है।

अंशित श्रीवास्तवा , भवानी पांडेय और श्रेया दीक्षित द्वारा स्वरबद्ध किये गए इस गाने म्यूजिक सतीश त्रिपाठी ने दिया है। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में श्रेया अग्रवाल और इरफ़ान राज नज़र आ रहे हैं। यह गाना महाराज म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

पढ़ें :- पूर्व सांसद और अभिनेता गोविंदा ने बीएमसी चुनाव को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया, डेवलमेंट और ग्रोथ पर दिया अपना विजन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...