HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Asia Cup 2022 India-Pakistan: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, जानिए

Asia Cup 2022 India-Pakistan: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, जानिए

भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ देर में भिडंत होने जा रही है। इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इस महामुकाबले पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हैं। वहीं, मैच से पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चाएं हो रही हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Asia Cup 2022 India-Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ देर में भिडंत होने जा रही है। इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इस महामुकाबले पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हैं। वहीं, मैच से पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। सभी लोग इसको लेकर अपनी अपनी राय दे रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मैच से पहले भारत की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है।

पढ़ें :- CISCE Board Result 2024 : माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे पास, जानें 10वीं-12वीं में मिले कितने नंबर

पुजारा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों में से ऋषभ पंत-दिनेश कार्तिक में से एक एक को बाहर किया है। आइए जानते हैं कि पुजारा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसको जगह दी है। उन्होंने कहा कि, भारत की प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को शामिल करना असंभव होगा।

टॉप ऑर्डर में केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं जिनके बाद हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा हैं। इसलिए पंत या कार्तिक में से किसी एक के लिए ही जगह बचती है। पुजारा ने इसके बाद कार्तिक को अपनी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है।

चेतेश्वर पुजारा की भारतीय प्लेइंग
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी और भूपेश बघेल को रायबरेली का नियुक्त किया पर्यवेक्षक
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...