HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup 2023: एशिया कप के बीच क्या श्रीलंका से अचानक मुंबई लौट आए जसप्रीत बुमराह? सामने आई जानकारी

Asia Cup 2023: एशिया कप के बीच क्या श्रीलंका से अचानक मुंबई लौट आए जसप्रीत बुमराह? सामने आई जानकारी

एशिया कप में शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई थी। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर अपनी पारी खेली लेकिन बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया। इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी खूब बल्ला चला। हालांकि, इस बीच एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आयी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Asia Cup 2023: एशिया कप में शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई थी। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर अपनी पारी खेली लेकिन बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया। इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) का भी खूब बल्ला चला। हालांकि, इस बीच एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आयी है।

पढ़ें :- बुमराह के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने बनाया तगड़ा प्लान; चीफ सिलेक्टर ने खुद बताई टीम में बदलाव की वजह

मीडिया रिपोर्ट की माने तो जसप्रीत ​बुमराह (Jasprit bumrah) श्रीलंका से मुंबई लौट आए हैं। ऐसी स्थिति में वह नेपाल के खिलाफ कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार (चार सितंबर) को होने वाले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। बताया जा रहा है कि बुमराह पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौटे हैं और चिंता की कोई बात नहीं है।

कहा जा रहा है कि अगले मैच में वो फिर टीम के साथ जुड़ जाएंगे। बता दें कि, बारिश के कारण उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। बुमराह (Jasprit bumrah) नेपाल के खिलाफ भले ही नहीं खेलेंगे, लेकिन वह सुपर-4 के मुकाबलों के लिए श्रीलंका वापस आ जाएंगे। नेपाल के खिलाफ उनके स्थान पर अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को खेलने का मौका मिल सकता है। टीम प्रबंधन या बीसीसीआई ने बुमराह के मुंबई लौटने को लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...