एशिया कप में शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई थी। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर अपनी पारी खेली लेकिन बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया। इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी खूब बल्ला चला। हालांकि, इस बीच एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आयी है।
Asia Cup 2023: एशिया कप में शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई थी। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर अपनी पारी खेली लेकिन बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया। इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) का भी खूब बल्ला चला। हालांकि, इस बीच एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आयी है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) श्रीलंका से मुंबई लौट आए हैं। ऐसी स्थिति में वह नेपाल के खिलाफ कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार (चार सितंबर) को होने वाले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। बताया जा रहा है कि बुमराह पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौटे हैं और चिंता की कोई बात नहीं है।
कहा जा रहा है कि अगले मैच में वो फिर टीम के साथ जुड़ जाएंगे। बता दें कि, बारिश के कारण उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। बुमराह (Jasprit bumrah) नेपाल के खिलाफ भले ही नहीं खेलेंगे, लेकिन वह सुपर-4 के मुकाबलों के लिए श्रीलंका वापस आ जाएंगे। नेपाल के खिलाफ उनके स्थान पर अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को खेलने का मौका मिल सकता है। टीम प्रबंधन या बीसीसीआई ने बुमराह के मुंबई लौटने को लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है।